पांकी (पलामू) : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को पांकी के प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सहायक मनमोहन प्रसाद को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ निर्माण योजना में बकाया भुगतान के लिए ठेकेदार शैलेंद्र कुमार सिंह से पैसे लिये थे. मनमोहन प्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी उन्हें अपने साथ रांची ले आयी.
50 हजार की मांग की थी : जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ निर्माण योजना के तहत 860 फिट की सड़क का निर्माण किया जाना है. निर्माण कार्य करीब 60 फीसदी पूरा हो गया है.
पर मनमोहन प्रसाद बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे. उन्होंने बिल के भुगतान के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी. बाद में अग्रिम 10 हजार रुपये लेकर भुगतान करने को तैयार हो गये. ठेकेदार शैलेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा का दी थी. आइजी के निर्देश पर निगरानी की टीम डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पलामू गयी. मनमोहन प्रसाद को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
मनमोहन की पैंट भी जब्त
निगरानी के अधिकारियों को देखते ही मनमोहन ने रुपये पैंट के अंदर डाल लिये. बाद में निगरानी के अधिकारियों ने उनकी पैंट खुलवायी. इसके बाद रिश्वत के रुपये बरामद कर लिये. निगरानी ने उनकी पैंट को जब्त कर लिया है. निगरानी के अधिकारियों ने बाहर एक तौलिया मंगवा कर उन्हें पहनने को दिया.