Advertisement
जो क्रूस पे कुरबां है, वो मेरा..
जिले के कई चर्चो में हुई पवित्र शुक्रवार की आराधना मेदिनीनगर : पलामू जिले के विभिन्न चर्चो में गुड फ्राइडे मनाया गया. मसीही समाज के लोगों ने ईसा मसीह के बलिदान दिवस के अवसर पर चर्चो में विशेष प्रार्थना की. स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी महागिरिजाघर में दोपहर तीन बजे से पवित्र शुक्रवार की […]
जिले के कई चर्चो में हुई पवित्र शुक्रवार की आराधना
मेदिनीनगर : पलामू जिले के विभिन्न चर्चो में गुड फ्राइडे मनाया गया. मसीही समाज के लोगों ने ईसा मसीह के बलिदान दिवस के अवसर पर चर्चो में विशेष प्रार्थना की. स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी महागिरिजाघर में दोपहर तीन बजे से पवित्र शुक्रवार की आराधना शुरू हुई. चर्च परिसर में मसीही समाज के लोगों ने क्रूस यात्र तय किया. इस दौरान क्रूस की सात वाणियों को प्रस्तुत किया गया.
यीशु ने बलिदान से पूर्व जो यातनाएं ङोली थी, उस घटना को मसीही समाज के लोगों ने याद किया. क्रूस यात्र का संचालन चियांकी यूनिट के लोगों ने किया. मुख्य अनुष्ठाता फादर फबियानुस सिंदुरिया की देखरेख में पवित्र शुक्रवार का अनुष्ठान संपन्न हुआ. चर्च के प्रशाल में प्रार्थना के बाद बाइबिल पाठ किया गया.
क्रूस आराधना के दौरान जो क्रूस पे कुरबां हुआ है, वो मेरा मसीहा है, हर जख्म जो उसका है, वो मेरे गुनाह का है आदि गीत प्रस्तुत किये गये. मसीही समाज के लोगों ने क्रूस आराधना के बाद परिवार, क्षेत्र, समाज व देश में अमन-शांति, प्रेम भाईचारा के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की. अनुष्ठान के दौरान प्रभु यीशु के संदेश बताया गया. कहा गया कि प्रभु यीशु ने प्रेम,सेवा,दया,क्षमा का जो संदेश दिया है, उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. ताकि समाज के दबे-कुचले, गरीब-असहाय लोगों का भला हो सके.
मौके पर पल्ली पुरोहित इमानुएल केरकेा, फादर वशील, फादर पकियम, फादर जेवियर इरेनियस, फादर अजीत सोरेंग आदि मौजूद थे. दुखभोग, धर्म विधान का संचालन कैथोलिक सभा ने की. जबकि उदघोषणा सीरिल टोप्पो ने किया. इससे पहले गुरुवार की देर शाम पवित्र गुरुवार मनाया गया.
फादर अजीत सोरेंग की देखरेख में अनुष्ठान संपन्न हुआ. वेदी श्रृंगार चैरिटी की सिस्टरों ने की. मिस्सा पूजा का संचालन चियांकी यूनिट के लोगों ने किया. प्रताप तिर्की ने उदघोष किया. प्रभु भोज के अवसर पर पुरोहिताई का शुभारंभ किया गया. जिस तरह प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों का पद प्रछालन किया था, उसी तरह मुख्य अनुष्ठाता ने 12 शिष्यों का पद प्रछालन किया गया. मौके पर काफी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement