पांकी (पलामू) : पांकी प्रखंड के केलहवा के डीलर निजामुद्दीन अंसारी के खिलाफ बुधवार को लाभुकों ने दुकान के पास हंगामा किया. लाभुकों का आरोप है कि डीलर द्वारा उनलोगों को 35 किलो के जगह पर मात्र 28 किलो चावल डीलर द्वारा दिया जा रहा था. इसी के विरुद्ध में लाभुकों ने हंगामा किया.
इसकी जानकारी मिलने के बाद पांकी प्रखंड के प्रमुख तरन्नुम शाही व मुखिया कुसुम बीबी दुकान के पास पहुंची. प्रमुख तरन्नुम शाही ने कहा कि डीलर द्वारा यदि गड़बड़ी की गयी है, तो इसपर कार्रवाई की जायेगी. कम अनाज देना गंभीर मामला है. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधि भी गंभीर हो, ताकि लाभुकों को सही तरीके से अनाज मिले.
लाभुको ने प्रमुख व मुखिया को डीलर पर कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन भी दिया है. आवेदन देनेवालो में हीरानंद मिस्त्री, सुदामा मिस्त्री, गफफूर मियां, शिव साव, चंद्रीका साव सहित कई लाभुको के नाम शामिल है.