नौडीहा (पलामू) : नौडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत में अवैध रूप से चल रहे तीन क्रशर को ध्वस्त किया गया.एएसपी पी मुर्गन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इसके तहत अवैध रूप से चल रहे क्रशर को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया. इस दौरान सलैया में एक व विशुनपुर में दो क्रशर को ध्वस्त किया गया है. एएसपी ने बताया कि अवैध रूप से क्रशर चला रहे मालिकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
जिनका क्रशर ध्वस्त किया गया है, उसमें अजरुन सिंह, कौशल कुमार, युनूस यादव के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पत्थर एवं छरी को जब्त कर लिया गया है. इस अभियान में खनन पदाधिकारी चितामणि महतो, पुलिस निरीक्षण बिरेन्द्र बाडा, थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह शामिल थे.