Advertisement
विकास कार्यों में आयेगी तेजी
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. पूर्व में जारी सूची में आंशिक संशोधन किया गया है. संशोधन के बाद इसकी सूची बुधवार को जारी कर दी गयी है. वरीय पदाधिकारी प्रशासनिक व विकास कार्यो में गति लाने, केंद्र व राज्य के प्रायोजित योजनाओं का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण […]
मेदिनीनगर : पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. पूर्व में जारी सूची में आंशिक संशोधन किया गया है. संशोधन के बाद इसकी सूची बुधवार को जारी कर दी गयी है. वरीय पदाधिकारी प्रशासनिक व विकास कार्यो में गति लाने, केंद्र व राज्य के प्रायोजित योजनाओं का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे.
डीसी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन का यह प्रयास है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से निरीक्षण व पर्यवेक्षण हो, ताकि योजना ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से धरातल पर उतर सके. सभी वरीय पदाधिकारियों को एक जांच प्रपत्र दिया गया है, जिसे प्रत्येक सप्ताह जमा करना है. कहा गया है कि वरीय पदाधिकारी जिस पंचायत में जनवितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण करेंगे, उसी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र, विद्यालय, मनरेगा, इंदिरा आवास व अन्य सभी योजनाओं का निरीक्षण प्रतिवेदन भी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement