27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री मां की 135 वीं जयंती मनी

मेदिनीनगर. बेलवाटिका में अरविंदो सोसाइटी द्वारा महर्षि अरविंद की सहयोगिनी श्री मां (मीरा) की 135 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन हुआ. सोसाइटी के लोगों ने कहा कि महर्षि अरविंद के परलोक गमन के बाद पुड्डूचेरी स्थित आश्रम का संचालन श्री मां कर रही थीं. उन्हें लोग महेश्वरी के रूप में […]

मेदिनीनगर. बेलवाटिका में अरविंदो सोसाइटी द्वारा महर्षि अरविंद की सहयोगिनी श्री मां (मीरा) की 135 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन हुआ. सोसाइटी के लोगों ने कहा कि महर्षि अरविंद के परलोक गमन के बाद पुड्डूचेरी स्थित आश्रम का संचालन श्री मां कर रही थीं. उन्हें लोग महेश्वरी के रूप में मानते थे. जयंती के अवसर पर आइबी मल्लिक ने नृत्य प्रस्तुत किया. तमन्ना मल्लिक, शांति भट्टाचार्य, दीपा भट्टाचार्या, रतना घोष, माया बोस, सोनाली भट्टाचार्या आदि ने भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष एस मैत्रा ने की. मौके पर गणेश पांडेय, गीताश्री मल्लिक, सविता बोस, लिपि गुप्ता, मोदा बसु, रीता चक्रवर्ती, अनुराधा मैत्रा, जबा मुखर्जी, रीना अडी, मिठू अडी, दीपरंजन मैत्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें