पड़वा (पलामू) : कजरी स्टेशन के पास गुरुवार तड़के 25 वर्षीया सुचिता (25) ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. बेटी रानी की उम्र चार वर्ष थी, जबकि बेटा दो साल का था. वह छतरपुर के कउवल गांव निवासी चालक सुखदेव यादव की पुत्री थी. पति का नाम लखन यादव है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम उस महिला को अपने दो बच्चों के साथ देखा गया था. उसने पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों से आत्महत्या की, पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. क्षत–विक्षत शवों को पड़वा थाने में रखा गया है.
सुबह स्थानीय लोगों ने देखा
समाचार के अनुसार, गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि कजरी डाउन लाइन पर दो बच्चे व एक महिला का शव क्षत–विक्षत हालत में पड़ा हुआ है. वहां भारी भीड़ जमा हो गयी.
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. बाद में महिला के बारे में पता चला कि वह बुधवार को ही घर से निकली थी.