मेदिनीनगर : चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में समारोह आयोजित कर 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. विद्यालय की निदेशिका संगीता शंकर, प्राचार्या डॉ हरवेंद्र कौर आदि शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निदेशिका संगीता शंकर ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रयासरत है.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के 11 वीं व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. खुशनुमा माहौल में 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पढ़ाई के दौरान अपने अनुभवों को बांटा और विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में सत्र 2014-15 के लिए ऋषभ कुमार को स्टूडेंट ऑफ द इयर का एवार्ड दिया गया. मयंक कुमार झा को स्मार्ट ब्यॉय और पूजा कुमारी को स्मार्ट गर्ल का खिताब दिया गया.