28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सफाई को लेकर सक्रिय हुआ प्रशासन

मेदिनीनगर : स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में सफाई का कार्य तेज हुआ है. सोमवार की सुबह कचहरी परिसर में भी नगर पर्षद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जन संपर्क कार्यालय के बगल में जो कचरा जमा था, उसकी सफाई की गयी. सदर अस्पताल में स्वच्छता को लेकर […]

मेदिनीनगर : स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में सफाई का कार्य तेज हुआ है. सोमवार की सुबह कचहरी परिसर में भी नगर पर्षद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जन संपर्क कार्यालय के बगल में जो कचरा जमा था, उसकी सफाई की गयी.
सदर अस्पताल में स्वच्छता को लेकर जो निर्देश पलामू के उपायुक्त केएन झा द्वारा दिया गया है, उसके आलोक में क्या काम हो रहा है, इसकी जानकारी लेने प्रशिक्षु आइएएस आदित्य आनंद सोमवार को भी सदर अस्पताल पहुंचे. उनके निरीक्षण के कुछ देर के बाद ही अस्पताल परिसर की सफाई के लिए जेसीबी लायी गयी.
अस्पताल मैनेजर ने कहा कि सफाई में जेसीबी मशीन लगायी गयी है. साथ ही अस्पताल की धुलाई भी करायी गयी. प्रयास यह किया जा रहा है कि अस्पताल पूरी तरह से साफ-सुथरा दिखे. इधर उपायुक्त के आदेश पर सिविल सजर्न डॉ विजय सिंह इस मामले में रेस हुए हैं. उन्होंने कहा है कि सफाई के मामले में अब कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इसके लिए जो जिम्मेवार होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
इसमें अब किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मालूम हो कि स्वच्छता अभियान को लेकर प्रभात खबर लगातार खबर प्रकाशित कर रहा है. इस दौरान सदर अस्पताल में फैले कचरा और गंदगी को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद उपायुक्त श्री झा ने जांच के लिए डीडीसी और डीआरडीए के निदेशक को अस्पताल भेजा था. उनलोगों ने भी यह रिपोर्ट दी थी कि सफाई नहीं हुई है.
इसके बाद सिविल सजर्न को डीसी ने एक सप्ताह का समय दिया है. इसके बाद से सक्रियता नजर आ रही है. वहीं कचहरी परिसर में फैली कचरा को भी लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद सोमवार को वहां भी सफाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें