मेदिनीनगर : सदर अस्पताल में गंदगी पसरी है. इस आशय से संबंधित प्रशासनिक रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त कृपानंद झा ने इसे गंभीरता से लिया है. डीसी श्री झा ने अस्पताल की मुकम्मल सफाई के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन को कहा है कि इस अवधि के दौरान अस्पताल की सफाई हो. सफाई की जिम्मेवारी जिनलोगों पर है, यदि वह काम नहीं कर रहे हैं, तो वैसे लोगों पर सिविल सर्जन कार्रवाई करें, लेकिन अस्पताल हर हाल में साफ रहना चाहिए.
Advertisement
डीसी ने सीएस को दिया एक सप्ताह का समय
मेदिनीनगर : सदर अस्पताल में गंदगी पसरी है. इस आशय से संबंधित प्रशासनिक रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त कृपानंद झा ने इसे गंभीरता से लिया है. डीसी श्री झा ने अस्पताल की मुकम्मल सफाई के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन को कहा है कि इस अवधि के दौरान अस्पताल की […]
ताकि आमलोगों को कोई परेशानी न हो. मालूम हो कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उपायुक्त श्री झा ने सदर अस्पताल से विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन उस दिन के बाद अस्पताल में अपेक्षित साफ -सफाई नहीं की गयी. गंदगी पसरी थी. प्रभात खबर ने स्वच्छता अभियान को मुद्दा बनाते हुए निरंतर खबर प्रकाशित की. इसके बाद डीसी श्री झा ने सदर अस्पताल का हाल जानने के लिए डीडीसी व डीआरडीए के निदेशक को भेजा था.
दोनों अधिकारियों ने पाया कि अस्पताल में गंदगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में डीसी ने सीएस को जवाब तलब करते हुए एक सप्ताह का वक्त दिया है. कहा है कि यदि निर्धारित अवधि में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement