छतरपुर : नौडीहा प्रखंड के विशुनपुर पंचायत के न्यूप्रावि तरीडीह में ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी है. सोमवार को भी विद्यालय बंद रहा. आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह ग्राशिस सचिव द्वारा गड़बड़ी की जा रही है.
राहत कार्य चलायें : मेदिनीनगर
पलामू जिला कृषक मित्र संघ ने क्षेत्र भ्रमण कर खेती की स्थिति का जायजा लिया. संघ के जिलाध्यक्ष रंजन दुबे ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करने के क्रम में यह देखने से लग रहा है कि पलामू सुखाड़ की ओर अग्रसर है. सरकार को चाहिए कि पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर किसानों के हित में राहत कार्य चलाये.