पति सहित तीन पर मामला दर्जपड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के लोहडा के विवाहिता पिंकी देवी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसके लिखित शिकायत पर पड़वा थाना में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिंकी का आरोप है कि शनिवार की रात उसका पति गणेश्वर भुइयां ने अपने बड़े भाई नागेंद्र भुइयां व उसकी पत्नी ललिता देवी के साथ मिल कर पहले मारपीट की और उसके बाद कुएं में गिरा कर मार डालने का भी प्रयास किया. लेकिन उसके चीखने और चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हो गये और उसे किसी तरह कुएं से निकाला. पिंकी का कहना है कि वर्ष 2012 में उसकी शादी हुई थी, शादी के बाद से ही उसके पति व उसके घर वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं, नहीं देने पर उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी नंदकिशोर साहु ने बताया कि विवाहिता पिंकी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
विवाहिता के साथ मारपीट
पति सहित तीन पर मामला दर्जपड़वा(पलामू). पड़वा थाना क्षेत्र के लोहडा के विवाहिता पिंकी देवी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसके लिखित शिकायत पर पड़वा थाना में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिंकी का आरोप है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement