33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके …या मरहबा…या नवी से गूंजा हुसैनाबाद

धूमधाम से निकला मोहम्मदी जुलूसफोटो कैप्सन… 1 जुलूस में शामिल लोग हुसैनाबाद (पलामू). पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हुसैनाबाद में रविवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के मदरसा खैरूल इसलाम परिसर से निकला. जो इसलामगंज, लंबी गली, मोकरबा रोड, मुख्य बाजार व मधुशाला रोड, जेपी चौक समेत सभी […]

धूमधाम से निकला मोहम्मदी जुलूसफोटो कैप्सन… 1 जुलूस में शामिल लोग हुसैनाबाद (पलामू). पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हुसैनाबाद में रविवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के मदरसा खैरूल इसलाम परिसर से निकला. जो इसलामगंज, लंबी गली, मोकरबा रोड, मुख्य बाजार व मधुशाला रोड, जेपी चौक समेत सभी चौक-चौराहों से होते हुए पुन: मदरसा परिसर पहुंचा. नेतृत्व मदरसा खैरूल इसलाम कमेटी के सदर डॉ कासिम अंसारी, एजाज हुसैन, शहंशाह आलम, डॉ एजाज आलम, वकील अहमद सिद्दीकी, वासिफ रसूल, सुहैल सिद्दीकी, फसुदीन सिद्दीकी, अन्ना सेठी आदि कर रहे थे. जुलूस में चिकटोली, राज टोली, सैयद टोली, इसलामंगज, संगत मुहल्ला, मोहम्मदाबाद, मिर्जापुर, जपला चौबे, रामजान बिगहा, मेहंदी नगर, देवरी, कठौंधा, गम्हरिया आदि जगहों के लोग शामिल हुए. कई संगठनों ने बांटा केकजुलूस के दौरान कई संगठन के लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों पर केक, बिस्कुट व ड्राइ फ्रूट का पैकेट वितरण किया. बच्चा इसलाम कमेटी के तत्वावधान में इसलामगंज चौक पर विशेष सजावट की गयी थी. जुलूस के दौरान कमेटी के कलाम मोहम्मद, महमूद, हसनैन, अली, बबली, मुमताज खान, मुमताज सिद्दीकी आदि सक्रिय थे. वहीं मिल्लते इसलामिया हुसैनी कमेटी के लोगों ने भी सिरनी का वितरण किया. इस दौरान शमशेर आलम उर्फ सेठी, बबलू, मोबारक, सोनू सिद्दीकी आदि सक्रिय दिखे. वहीं आंबेडकर चौक पर मीट-मछली दुकानदारों ने ड्राइ फ्रूट का वितरण किया. मौके पर सैयद इबने हुसैन, मोबीन, जलालुदीन आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें