मेदिनीनगर. हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता चट्टानी एकता को मजबूत करे, तभी मिशन में सफल हो पायेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता को एक साजिश के तहत चुनाव हराया गया. शासन प्रशासन ने मिलकर काम किया. लेकिन इसे जनता को मायूस व घबराने की जरूरत नही है. वोट का अंतर इतना बढ़ा तो, उसे कोई रोक नही पाये.
हुसैनाबाद की जनता से प्ररेणा लेने की जरूरत है. विधायक श्री मेहता लेस्लीगंज के मोर्या नगर में आयोजित अभिनदंन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता व समर्थकों ने विधायक श्री मेहता का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन ओंकारनाथ जायसवाल ने किया.
विधायक श्री मेहता ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनौती के रूप में लेना होगा. डॉ मेहता ने कहा कि जनता की गोलबंदी होगी. आगामी चुनाव में भारी अंतर से परिणाम आयेगा. इसे कोई रोक नहीं सकेगा. कार्यक्रम में कुशवाहा परमदेव सिंह,प्रमुख संगीता देवी, दयाकांत सिंह, अरूण वर्मा, हरिा्नदंन सिंह, डा संजय कुमार सिंह, नईम अंसारी, मुख्यिा द्वारिका साव, निर्मल मेहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.