फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरअखिल पलामू छात्र संघ एवं जीएलए कॉलेज छात्र कमेटी ने कील क रप्शन व क्लीन कैंपस के तहत आंदोलन चलाया. बुधवार को जीएलए कॉलेज के मुख्य द्वार के पास थूका-थूकी कार्यक्रम हुआ. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के भ्रष्ट पदाधिकारियों की तसवीर पर छात्र संगठन के सदस्यों ने थूकने का काम किया. इसका नेतृत्व अभिषेक मिश्रा,कमलेश पांडेय, काजू तिवारी संयुक्त रूप से कर रहे थे. छात्र संगठन के सदस्यों का कहना था कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना जिस उदेश्य को लेकर हुई, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. विश्वविद्यालय में कुछ ऐसे पदाधिकारी हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. पलामू में उच्च शिक्षा के विकास के लिए विवि द्वारा कोई काम नहीं किया गया. भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो तथा शैक्षणिक माहौल तैयार किया जाये, इसी मांग को लेकर आपसू व जीएलए कॉलेज छात्र कमेटी संयुक्त रूप से चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. आंदोलन की इसी कडी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर सुजीत पासवान,सुधीर,विकास,रेवतीरमन, हेमंत, दीपक,प्र्रशांत पाठक, बिटू,सोनू,नागेंद्र, दीपक आदि मौजूद थे.२
BREAKING NEWS
छात्र कमेटी ने चलाया आंदोलन
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरअखिल पलामू छात्र संघ एवं जीएलए कॉलेज छात्र कमेटी ने कील क रप्शन व क्लीन कैंपस के तहत आंदोलन चलाया. बुधवार को जीएलए कॉलेज के मुख्य द्वार के पास थूका-थूकी कार्यक्रम हुआ. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के भ्रष्ट पदाधिकारियों की तसवीर पर छात्र संगठन के सदस्यों ने थूकने का काम किया. इसका नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement