प्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). उपायुक्त केएन झा के निर्देश पर डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा ने मंगलवार को पड़वा प्रखंड के कई जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री ततमा ने लाभुकों से भी सीधी बातचीत कर जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में दो दुकानें बंद मिली. डीडीसी श्री ततमा सुबह 11.30 बजे सखुआ पहुंचे,जहां दुकान बंद पाया. वहां के डीलर रामनारायण साव है. दुकान के सूचना पटा पर दुकान बंद की भी कोई सूचना नहीं थी.
करीब 11.45 बजे बटसारा पहुंचे, तो वह भी दुकान बंद पाया गया. दुकानदार नागेश्वर सिंह का कोई पता नहीं था. इसके बाद डीडीसी श्री ततमा लोहडा के जनवितरण प्रणाली दुकान में पहुंचे. दुकान खुला था. डीलर दिनेश कुमार मिश्रा से पूछताछ की गयी. इसके बाद उपविकास आयुक्त श्री ततमा ने डीलर के माध्यम से दुकान पर लाभुकों को बुलवाया. एक-एक लाभुकों से उन्होंने राशन मिलने की जानकारी ली. लाभुक सीता कुंवर, जागा भुइयां, कइल भुइयां, कुंती देवी सहित कई लाभुकों ने बताया कि उन्हें 35 किलो चावल व चार लीटर तेल मिला है.
डीलर श्री मिश्रा ने डीडीसी को बताया कि उनलोगों को नवंबर माह का राशन नहीं दिया गया है. अभी डीलरों को डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से अनाज उपलब्ध कराया जाता है, जो नवंबर माह का अनाज नहीं उपलब्ध कराया गया है. डीडीसी श्री ततमा ने बताया कि वह जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देंगे. उपायुक्त के निर्देश के बाद संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण में डीडीसी श्री ततमा के साथ एमओ रजनीकांत पांडेय, सहायक रामरतन मौजूद थे.