मेदिनीनगर : पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि रविवार को भाजपा के मोटरसाइकिल जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता व जनता पर अकारण लाठी से पिटाई की गयी. भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. अन्य दल ने भी जुलूस निकाला, लेकिन क्यों नहीं कार्रवाई की गयी.
यह कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को लाभ पहंुचाने के लिए प्रशासन ने षडयंत्र रचा था. लेकिन जनता के सामने प्रशासन का चेहरा बेनकाब हुआ हो गया. उन्होंने कहा कि चुनाव में इस तरह से प्रशासन इस तरह का व्यवहार करेगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी.