22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े नाम सुन कर स्थानीय की उपेक्षा न करें : दिलीप(फोटो)

कई गांवों में किया जनसंपर्कफोटो-16 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क में नामधारीचैनपुर(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने जनता से आग्रह किया कि चुनाव में केवल बड़े नाम सुनकर उनको वोट न दें. क्योंकि कभी-कभी छोटी व स्थानीय वस्तु बड़ी वस्तु से ज्यादा कारगर होती है. जिस तरह जहां सूई की जरूरत है, वहां तलवार […]

कई गांवों में किया जनसंपर्कफोटो-16 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क में नामधारीचैनपुर(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने जनता से आग्रह किया कि चुनाव में केवल बड़े नाम सुनकर उनको वोट न दें. क्योंकि कभी-कभी छोटी व स्थानीय वस्तु बड़ी वस्तु से ज्यादा कारगर होती है. जिस तरह जहां सूई की जरूरत है, वहां तलवार से काम नहीं लिया जा सकता. ठीक उसी तरह जहां स्थानीय प्रतिनिधि की जरूरत हो, वहां अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति को वोट देकर आप अपने इच्छा के अनुरूप कार्य नहीं करा सकते. क्योंकि वैसे नेताओं को पता नहीं होता कि जन भावना क्या है. इसलिए चुनाव में सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करें. श्री नामधारी ने रविवार को चैनपुर के चढनवा,खजुरिया,रामगढ,बरांव,बरवाही,लकडाही,जोगियाडीह,हरिनामांड,वरूणवाटोला,पोखराटोली,खास बस्ती,मचनिया टोला,ओडनार,भुदान टोला सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से सिलाई मशीन छाप पर वोट देने की अपील की. जिस तरह उनके पिता इंदर सिंह नामधारी ने इलाके में बेहतर राजनीतिक संस्कृति कायम की है, माहौल बनाया है. उस तरह का माहौल वह कायम रखेंगे. मौके पर भरदुल चौधरी,जग्रन्नाथ चौधरी, दुर्गा चौधरी, शंकर विश्वकर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा,सत्येंद्र तिवारी,प्रयाग भुइंया,भीम पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें