वर्चस्व के लिए चमकने लगे हैं तमंचे, गैंगवार की आशंका तेज
मेदिनीनगर : डबलू सिंह व सुजीत सिन्हा गिरोह के बीच संघर्ष तेज हो गया है. दोनों गिरोह एक दूसरे के गिरोह के से जुड़े लोगों में दहशत फैलाने की कार्रवाई कर रहे हैं. सोमवार की रात घड़ापट्टी में गोलीचालन की घटना हुई, उसे इसी संघर्ष से जोड़ कर देखा जा रहा है.
गोली चालन की घटना में कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा का भाई घायल हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. इस मामले में शहर थाना में डबलू सिंह गिरोह के छह अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 8.40 बजे अरुण सिन्हा घड़ा पट्टी स्थित बसंत बहार होटल के बगल में शराब दुकान के पास खड़ा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आये अपराधियों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी. इससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया.
पर वहां कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से मंगलवार को उसे रांची रेफर कर दिया गया. इस घटना को गैंगवार का प्रतिफल माना जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.