प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय पर राजनीतिक हमला बोला है. श्री नामधारी ने कहा कि रवींद्र राय यह कह रहे हैं कि निर्दलियों का कोई चरित्र नहीं होता. मुझे तो लगता है कि श्री राय चरित्र की परिभाषा ही नहीं जानते. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि चरित्र किसी दल विशेष की जागीर नहीं हुआ करता, क्योंकि चरित्र निर्माण व्यक्ति के संस्कारों से होता है. श्री नामधारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को वर्ष 2008 में हुए राज्यसभा के चुनाव की याद दिलायी है. उन्होंने कहा है कि उस वक्त श्री राय भाजपा के चुनाव चिह्न पर जीत कर मरांडी जी के साथ अलग खिचड़ी पका रहे थे. मगर उस वक्त भी वे ( नामधारी) निर्दलीय विधायक रहते हुए भी भाजपा के तत्कालीन प्रत्याशी जेपीएन सिंह को मुख्य सचेतक सीपी सिंह को दिखाकर अपना वोट दिया था. शायद श्री राय को यह भी याद होगा कि उस समय सभी पार्टियों के कुछ न कुछ विधायक दो करोड़ में बिक रहे थे. श्री नामधारी ने बयान में कहा है कि इस एक उदाहरण से रवींद्र राय जी को समझ लेना चाहिए कि चरित्र किसी दल विशेष में रहने से नहीं बना करता. श्री नामधारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से पूछा है कि यह आखिर भाजपा का कौन सा चरित्र है जो वह बिना विधानसभा से त्याग पत्र दिलवाये ही दूसरे दल के विधायकों को माला पहना कर अपने दल में शामिल कर लेती है. श्री नामधारी ने कहा है कि राय जी को यह मालूम होना चाहिए कि चरित्र हाथी के समान विशाल होता है. जिस तरह से सात अंधो ने हाथी के विभिन्न अंगों को छूकर हाथी की आकार की मूखर्तापूर्ण कल्पना कर ली थी, उसी तरह अवसरवादी राजनीतिज्ञ भी चरित्ररूपी हाथी के वास्तविक स्वरूप को नहीं समझ सकते.२
BREAKING NEWS
…..पहले चरित्र की परिभाषा जानंे रवींद्र राय: नामधारी
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय पर राजनीतिक हमला बोला है. श्री नामधारी ने कहा कि रवींद्र राय यह कह रहे हैं कि निर्दलियों का कोई चरित्र नहीं होता. मुझे तो लगता है कि श्री राय चरित्र की परिभाषा ही नहीं जानते. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि चरित्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement