21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर व जनप्रतिनिधि समन्वय बढ़ायें

* राज्यपाल ने1.11 अरब की योजनाओं का शिलान्यास कियामेदिनीनगर : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि झारखंड के लोगों को बेहतर एवं संवेदनशील शासन देना सरकार का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि अफसर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें. साथ ही उन्होंने आमलोगों से […]

* राज्यपाल ने1.11 अरब की योजनाओं का शिलान्यास किया
मेदिनीनगर : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि झारखंड के लोगों को बेहतर एवं संवेदनशील शासन देना सरकार का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि अफसर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें. साथ ही उन्होंने आमलोगों से यह कहा कि वह राज्य के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

सामूहिक पहल से ही झारखंड विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा. राज्यपाल डॉ अहमद शुक्रवार को टेलीफोन के माध्यम से पुलिस स्टेडियम में मौजूद लोगो को संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि सरकार की जो भी योजना है, उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए यह जरूरी है कि विकास से जुड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय बना कर व मिल कर काम करें, ताकि निर्माण का बेहतर वातावरण तैयार हो सके. तभी पलायन पर भी रोक लगेगी.

पलामू पिछड़ा इलाका है. इस इलाके के विकास के प्रति शासन चिंतित है, उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह खराब मौसम के कारण पलामू नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि मुख्य धारा से भटके लोग भी मुख्यधारा से जुड़ें. वैसे लोगों के लिए भी सरकार ने नीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि पंचायत को सशक्त बनाया जायेगा.

पंचायत प्रतिनिधियों को उनका अपेक्षित अधिकार मिले, इसके लिए भी सरकार गंभीर है. राज्यपाल ने कहा कि विधि-व्यवस्था को दुरूस्त कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाने के लिए सरकार सक्रियता के साथ लगी हुई है. मनरेगा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.

इसके माध्यम से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये, योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी उन्होंने बल दिया. उन्होंने कहा कि पलामू का समेकित विकास हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.

सभी विभाग के लोग समन्वय बना कर विकास की गति तेज करें. इस मौके पर आयुक्त स्वर्णादित्य सहाय, डीसी मनोज कुमार, विधायक केएन त्रिपाठी, डीडीसी मुकुंद दास, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, एनडीसी विपिन उरांव, डीडब्लूओ सुभाष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश कुमार, बीडीओ रूबी सिंह, आलोक कुमार, सफीक आलम, नित निखिल सुरीन, रामनरेश सोनी, डीपीआरओ शकील अहमद, सार्जेट मेजर टीके झा, विधायक प्रतिनिधि कैसर जावेद, रामाशीष पांडेय, कामेश्वर तिवारी, सीडी राम, सुमित्र पासवान, इरफान सिद्दकी, अजय दुबे, मनोज सिंह, अजहर पप्पू, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, श्यामदेव मेहता, अभय वर्मा, उमेश पासवान सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें