विश्रमपुर(पलामू) : एनएच-75 व 98 की बदहाली सहित चार सूत्री मांग को लेकर कांग्रेस की विश्रमपुर प्रखंड इकाई ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत मंगलवार को कांग्रेसियों ने बी मोड़ के पास रोड जाम किया. जाम स्थल पर सभा का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित व संचालन संतोष चौबे ने किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में विश्रमपुर विस के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि संवेदक की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. पूर्व में जब राज्य में राजग का शासन था, तब इसके संवेदक के शासन में बैठे लोगों के साथ अच्छे संबंध थे.
इसलिए घटिया काम हो रहा था. राष्ट्रपति शासन में जब संवेदक पर नकेल कसा गया, तो काम अधूरा छोड़ कर भाग गये. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र के लिए काला धब्बा है, लेकिन झारखंड में राष्ट्रपति शासन राज्य के लिए उपहार के समान है. क्योंकि यहां पर जब-जब राष्ट्रपति शासन रहा है, तभी कुछ विकास नजर आता है.
अभी तक जो भी लोगों ने शासन किया वह राज्य को लूटने को काम किया है. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में सेवा भावना के तहत काम कर रहे हैं, न कि अन्य लोगों की तरह व्यवसाय. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए सड़क पर आंदोलन करना कांग्रेस का इतिहास रहा है.