27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद भी नहीं हुआ अनुपालन

10 सूत्री मांगों को लेकर पांच महाविद्यालय के कर्मचारी सोमवार से आंदोलन पर हैं. मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत पांचों महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का 10 सूत्री मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों ने इस दौरान विश्वविद्यालय विरोधी नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन […]

10 सूत्री मांगों को लेकर पांच महाविद्यालय के कर्मचारी सोमवार से आंदोलन पर हैं.

मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत पांचों महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का 10 सूत्री मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा.
कर्मचारियों ने इस दौरान विश्वविद्यालय विरोधी नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन गलत बयानबाजी कर माहौल को तनाव करने का प्रयास किया जा रहा है. कर्मचारी शांतिपूर्ण माहौल में अपने हक की लड़ाई रहे हैं. विवि को भी चाहिए की कोई भी झूठा बयान नहीं जारी करे, जिससे भ्रम की स्थिति न बने.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सभी 10 सूत्र मांगें जायज व उचित है. कुल सचिव द्वारा जारी किये गये बयान का महासंघ निंदा करता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कुलपति के कक्ष में कर्मचारियों के साथ मौखिक रूप से सहमति भी बनी थी.
सहमति के तहत सभी अंगीभूत इकाई कार्यों में कार्यरत कर्मचारियों को मार्च 2019 से एसीपी व एमएसीपी का लाभ देना था. लेकिन अभी तक इसका अनुपालन विवि के स्तर से नहीं किया गया है. जबकि राज्य के सभी विवि में लागू कर दिया गया है. सातवें वेतन मान का अनुमोदन अभी तक वेतन परिनियम समिति से संपुष्टि करा कर राज्य सरकार को नहीं भेजा गया है. जबकि मवि ने विवि के मांगने पर प्रपत्र पर कई महीने पहले ही विवि को उपलब्ध करा दिया है.
इसी तरह से अन्य बिंदुओं पर भी सहमति बनी थी. धरना की अध्यक्षता प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद अग्रवाल ने की. मौके पर महासचिव अवध किशोर सिंह, रमेश कुमार सिंह, प्रवीण, दीपक कुमार, राजू श्रीवास्तव संतोष कुमार, वेद प्रकाश, राजीव मुखर्जी, संजय सिंह, चंद्रिका प्रसाद, जमिल अंसारी, विजय राम, राजेश्वर सिंह, स्कंद सुशील कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें