मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन में संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है. मानदेय का भुगतान समय पर नहीं किये जाने और कंपनी द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण करने के खिलाफ कर्मियों में रोष व्याप्त है. मालूम हो कि वेबटेक कंपनी द्वारा रेलवे में संविदा के आधार पर कई कर्मियों को कार्य की जिम्मेवारी दी गयी है.
Advertisement
रेलवे संविदा कर्मियों की हड़ताल शुरू
मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन में संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है. मानदेय का भुगतान समय पर नहीं किये जाने और कंपनी द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण करने के खिलाफ कर्मियों में रोष व्याप्त है. मालूम हो कि वेबटेक कंपनी द्वारा रेलवे में संविदा के आधार पर कई कर्मियों को कार्य […]
डालटनगंज रेलवे स्टेशन में पूछताछ केंद्र में काम करने वाले कर्मी संविदा पर ही है. इन कर्मियों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इस कारण वे लोग 14 नवंबर से हड़ताल पर चले गये. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से रेलवे पूछताछ केंद्र में कामकाज ठप हो गया. इससे रेल यात्रियों काफी परेशानी हो रही है.
यात्रियों को ट्रेन के समय की जानकारी नहीं मिल पा रही है. संविदा कर्मी रंजीत पांडेय, सुमित गुप्ता, विजय कुमार, पी शुक्ला आदि ने बताया कि वेबटेक कंपनी की मनमानी व तानाशाही रवैया से वे लोग परेशान है. 17 हजार रुपये मासिक मानदेय पर उनलोगों की नियुक्ति हुई है. लेकिन कंपनी द्वारा पांच हजार रुपये का ही भुगतान किया जा रहा है.
जून माह में 5000 रुपये दिया गया था. जबकि मूल वेतन 17 हजार रुपये है.नियमावली के मुताबिक मेडिकल, इपीएफ आदि की सुविधा भी दिया जाना है. लेकिन इस मामले में कंपनी गंभीर नहीं है. उनलोगों ने बताया कि रेल प्रशासन भी इस मामले में रुचि नहीं ले रही है.जब तक उनलोगों का मानदेय का भुगतान नियमित नहीं होगा और अन्य सुविधाएं नहीं मिलेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement