मेदिनीनगर : बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के दलील को खारिज करते हुए विभाग ने कहा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति बंद की जाती है.
इसलिए सूर्यास्त के पूर्व प्रतिमा का विसर्जन हो जाये ताकि रात में बिजली काटने की जरूरत न पड़े. शनिवार को मेदिनीनगर के बिजली आपूर्ति क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा ने दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव के नाम अपील भी जारी की गयी है. विभाग द्वारा जो अपील जारी की गयी है वह इस प्रकार है.