24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक सूरज चांद रहेगा, अजीत तेरा नाम रहेगा

शहादत. शहीद अजीत ओड़ेया के अंतिम संस्कार में डीसी, एसपी सहित जनसैलाब उमड़ा रमकंडा : मंगलवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के खपरी महुआ के समीप माओवादियों द्वारा किये गये सीरियल ब्लास्ट में शहीद जवान अजीत ओड़ेया का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह उसके पैतृक गांव सूली पहुंचा. जहां पुलिस के जवानों ने फायरिंग कर अंतिम […]

शहादत. शहीद अजीत ओड़ेया के अंतिम संस्कार में डीसी, एसपी सहित जनसैलाब उमड़ा

रमकंडा : मंगलवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के खपरी महुआ के समीप माओवादियों द्वारा किये गये सीरियल ब्लास्ट में शहीद जवान अजीत ओड़ेया का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह उसके पैतृक गांव सूली पहुंचा. जहां पुलिस के जवानों ने फायरिंग कर अंतिम सलामी देने के बाद पार्थिव शरीर को गांव में दफना किया. इसके पूर्व कब्रिस्तान स्थल पर जिले के उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, एसपी शिवानी तिवारी, अभियान एसएसपी सदन कुमार ने जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए अंतिम सलामी दी.
शव को देखते ही चीत्कार उठी शहीद की पत्नी गुरुवार की सुबह 9 बजे रमकंडा थाना से फूलों से सजे वाहन से शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके घर पहुंचा उसके परिजन चीत्कार करने लगे. वहीं ग्रामीणों सहित उपस्थित अधिकारियों की आंखें नम हो गयी. शहीद जवान की पत्नी अनीता टूटी अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ शव को देख कर चीत्कार करने लगी. पत्नी सहित उसके परिजनों को क्या पता था कि एक दिन तिरंगे में लिपटा हुआ अजीत का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा. काफी देर तक चीत्कार के बाद परिजन शोक संतप्त होकर शव के समीप बैठे रहे.
शहीद अजीत हॉकी का बेहतरीन खिलाड़ी था : झारखंड जगुआर एजी 40 बटालियन का शहीद जवान अजीत ओड़ेया जवान के साथ साथ हॉकी का माहिर खिलाड़ी था. गुरुवार को उसका पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे उसके ही बटालियन के एक जवान ने बताया कि फुर्तीला शरीर होने के कारण वह इतना तेज खेलता था कि अकेले ही दूसरे टीम को परास्त कर दे. कैंप में कभी कभार आयोजित खेल में अक्सर उसकी टीम विजय होती थी.
इन्होंने दी श्रद्धांजलि : गुरुवार की सुबह पैतृक आवास पर पहुंचे शव का दर्शन कर उपायुक्त नेहा अरोड़ा व एसपी शिवानी तिवारी पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही कब्रिस्तान में वरीय अधिकारियों के साथ ही रंका एसडीएम जावेद अनवर इदरीसी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, भंडरिया थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, रमकंडा बीडीओ रामजी वर्मा, सअनि समिन्द्र कुमार, जीप सदस्य गायत्री गुप्ता, नाजिर रामनाथ भगत, पंचायत सेवक शिवशंकर ठाकुर, मुखिया राजकिशोर यादव, श्रवण प्रसाद कमलापुरी, सोमरिया देवी, समाजसेवी कमलेश यादव, अवधेश प्रसाद, सुरेश कोरवा, शिक्षक संजय दुबे, उपेंद्र दुबे, विनोद बैठा सहित शहीद के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी.
मां के आंसू तो निकले, लेकिन रो तक नहीं सकी
पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही शहीद जवान की मां शोक में इस तरह डूब गयी कि उसकी आंख से बेटे की लिए आंसू तो निकले, लेकिन वह रो नहीं पायी. अपने बेटे के चेहरे को काफी देर तक खड़े रहकर ऐसे निहार रही थी मानो किसी ने उसके चांद के टुकड़े जैसे बेटे को उसकी मर्जी के खिलाफ छीन लिया हो. उसकी मां इस तरह शोक में डूबी थी कि अंतिम संस्कार के बाद उपायुक्त द्वारा बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह कुछ बोल नहीं सकी.
नौ भाई-बहन में इकलौता कमानेवाला था अजीत
शहीद जवान के पिता भैयाराम ओड़ेया ने किसी तरह मेहनत मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया. आठ भाई व एक बहन में अजीत अकेला जॉब करता था. उसकी मौत के बाद परिवार पुनः गरीबी की ओर लौटने पर मजबूर है. ग्रामीण बताते हैं कि शहीद जवान के घर में पहले इतनी गरीबी थी कि घर के सदस्यों का भोजन से कभी भी पेट ऊंचा नहीं हुआ. नौकरी मिलने के बाद वह अपने एक छोटे भाई को रांची में रखकर पढ़ा रहा था. वहीं उसके अन्य परिजन गांव में ही रहते थे. लेकिन अजीत के जाते ही घर में पहाड़ टूट गया.
डीसी एसपी के आते ही शवयात्रा निकली
एसपी, डीसी व जिले के अन्य वरीय अधिकारियों के पहुंचते ही अजीत के पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गयी. गढ़वा अभियान एएसपी सदन कुमार, रंका एसडीपीओ विजय कुमार, भंडरिया थाना प्रभारी जयराम प्रसाद व अन्य साथियों ने पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए कब्रिस्तान तक शव लेकर पहुंचे. शव यात्रा में सिर्फ जब तक सूरज चांद रहेगा, अजीत तेरा नाम रहेगा आवाज गूंजायमान हो रहा था. शव यात्रा में शामिल सैकड़ों लोग करीब दो किलोमीटर की दूरी तय कर कब्रिस्तान पहुंचे. जहां वरीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि स्थानीय ग्रामीण व जवानों द्वारा शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए अंतिम दर्शन के बाद जवानों ने सलामी दी. फिर पार्थिव शरीर को दफन कर दिया गया.
डीसी व एसपी ने शहीद की पत्नी से की बात
अंतिम संस्कार के बाद उपायुक्त व एसपी ने शहीद जवान की पत्नी अनीता टूटी से बातचीत कर उसे ढांढस बंधाया. वहीं शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने शहीद जवान की पत्नी को हरसंभव मदद करने की बात कही. कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को तत्काल सूचित करने की बात कही. बातचीत के दौरान उन्होंने जवान के घर की स्थिति का भी आकलन किया, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को पारिवारिक सूची तैयार करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें