पांकी : पांकी प्रखंड क्षेत्र के पीपराटांड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत हेसातू गांव से 11 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. बच्चे का नाम ब्रजेश कुमार पाल बताया जा रहा है.
अपह्रृत ब्रजेश पास के गांव तितलंगी मध्य विद्यालय में छठी वर्ग का छात्र है. घटना 25 जून( सोमवार ) की दोपहर बाद तीन बजे की है. अपहृत के पिता सकेन्द्र पाल ने बताया कि अपने स्तर से काफी खोजबीन की परंतु कोई सुराग नहीं मिल सका. घटना के दिन से ही पुलिसकर्मियों के संपर्क में हैं. बावजूद बेटे को बरामद करने में पुलिस खाली हाथ है.
घटना की बाबत मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से पढ़ाई कर लौटने के बाद खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी क्रम में बच्चे का अपहरण कर लिया गया.
– परिजनों ने लापत होने की बात कह सनहा दर्ज कराया था. परिजन शादी समारोह मे जाने की बात को लेकर उहापोह मे थे. अपहरण का मामला दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही बच्चे को सकुशल वापसी करा ली जाएगी.
गुलशन भेंगरा, थानेदार-पीपराटांड़, पांकी.