छतरपुर (पलामू) : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दंतटूटा में अपराधियों ने अंजनी कुमार सिंह के माइंस में जाकर उत्खनन कार्य बंद करा दिया है. इस मामले को लेकर अंजनी सिंह के बयान के आधार पर छतरपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व ही अपराधियों ने इस माइंस में उत्खनन कार्य में प्रयुक्त किये जाने वाले पोकलेन व ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया था.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कुछ लोग असामाजिकतत्वों का सहारा लेकर माइंस का उत्खनन कार्य बंद कराना चाहते हैं. इस मामले में श्री सिंह ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी दी है. कहा है कि पूरे मामले की जांच कर माइंस संचालन के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराया जाये. जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार चौधरी ने बताया कि दंतटूटा में अंजनी सिंह द्वारा जो उत्खनन कार्य कराया जा रहा है वह कानूनी दृष्टिकोण से पूरी तरह से वैध है.
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी.
इसे लेकर पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लगी है. बताया गया कि अपराधियों ने टीएसपीसी के नाम पर एक पर्चा भी छोड़ा है. पुलिस जांच करने में जुटी है. पुलिस का मानना है कि इस घटना को उग्रवादी घटना का रूप देने के लिए अपराधियों द्वारा पर्चा छोड़ा गया है.