22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीबियों पर है शक, पर साक्ष्य की है तलाश

हरिहरगंज : हरिहरगंज के स्वर्ण व्यवसायी चुन्नु सोनी के घर पर अपराधियों ने हमला बोल कर उनके पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को घायल कर दिया था. पुत्र अनुराग के इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जबकि घायल पत्नी व बच्चों का इलाज वाराणसी में चल रहा है. गुरुवार को भी इस मामले […]

हरिहरगंज : हरिहरगंज के स्वर्ण व्यवसायी चुन्नु सोनी के घर पर अपराधियों ने हमला बोल कर उनके पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को घायल कर दिया था. पुत्र अनुराग के इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, जबकि घायल पत्नी व बच्चों का इलाज वाराणसी में चल रहा है. गुरुवार को भी इस मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

पुलिस की माने तो अनुसंधान सही दिशा में चल रही है. लेकिन जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलता, तब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकती. पुलिस साक्ष्य जुटाने में सक्रियता के साथ लगी है. पुलिस का यह मानना है कि एक-दो दिन के अंदर इस पूरे मामले का उदभेदन हो जायेगा. गुरुवार को रांची से सीआइडी की टीम हरिहरगंज में पहुंचकर मामले की जांच की है.

फिंगर प्रिंट के लिए सैंपल लिये गये हैं. साथ ही भोजन की भी सैंपल ली गयी है. हथौड़ा व अलमीरा में रखे चाकू को भी बरामद किया गया है. मालूम हो कि मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे स्वर्ण व्यवसायी चुन्नु सोनी की पत्नी व बच्चे आइपीएल मैच देख रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने वहा पहुंच कर अन्नु देवी, पुत्र अनुराग, अन्नु व पुत्री नंदनी को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान अनुराग की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में बुधवार को करीब आठ घंटे तक एनएच-98 जाम रहा था.
सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था हो, इसकी मांग की गयी थी. इस घटना का उदभेदन हो, इसके लिए पलामू पुलिस पूरी सक्रियता के साथ जुटी है. एसपी इंद्रजीत माहथा ने स्वयं हरिहरगंज में कैंप किया था. एसपी श्री माहथा का कहना है कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. अब तक के अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ है कि हमले के पीछे का उद्देश्य हत्या ही करना था. सभी पहलुओं पर अनुसंधान जारी है. स्वर्ण व्यवसायी चुन्नु सोनी के घर में घुसकर पत्नी व बच्चों पर हमला करने के पीछे के कारण क्या हो सकता है. पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है. यदि अपराधियों की मंशा लूट की होती,
तो वह घर में समान ढूंढते. उसकी मांग करते. यदि कोई प्रतिवाद करता, तब हमला होता तो समझ में आता. लेकिन घटना स्थल पर प्रतिवाद या समान ढूंढने जैसी कोई स्थिति नहीं दिखी. सभी समान वैसे ही व्यवस्थित रखे हुए थे. इसलिए यह शक गहरा हो रहा है कि इस घटना में हो न हो चुन्नु सोनी के किसी करीबी का ही हाथ होगा. पुलिस इस बिंदु पर गहन अनुसंधान में जुटी है. लेकिन जब तक कोई ठोस सबूत हाथ न लगे, इसके पहले पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
पुलिस सूत्रों की माने तो अनुसंधान की जो बिंदु है, वह उसी दिशा की ओर बढ़ रहा है. करीबी लोगों पर शक है लेकिन यह शक यकीन में तभी बदलेगा, जब पुलिस के पास इस तथ्य को साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हो. वैसे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक व्यवसायी चुन्नु सोनी पांच भाई है. दो भाई बाहर रहते हैं. तीन भाई हरिहरगंज में रहते हैं. दो भाई उदय व चुन्नु के बीच संपत्ति को लेकर विवाद होने की बात कही जाती है. यह विवाद कितना गहरा था और आपसी रिश्ते कितने मधुर थे,
इसका भी पता लगाया जा रहा है. क्या पारिवारिक विवाद इस स्तर तक पहुंच चुका था कि लोग एक दूसरे के जान लेने की स्थिति में भी पहुंच गये थे. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. कहा जा रहा है रामनवमी के समय ही चुन्नु सोनी अपने परिवार के साथ नये घर में शिफ्ट किया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु शरण सिंह की माने तो चुन्नु सोनी के घर से कुछ ही दूरी पर जो सीसीटीवी कैमरा लगा था, उसे भी खंगाला जा रहा है. साथ ही चुन्नु के भाई संजय स्वर्णकार के घर में जो किरायेदार रहते है उनसे भी पूछताछ की गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
वाराणसी में चल रहा है इलाज
हरिहरगंज के स्वर्ण व्यवसायी चुन्नु सोनी की पत्नी अनु सोनी और पुत्री नंदनी कुमारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जबकि चुन्नु के छोटे पुत्र अनूप की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा है. पुलिस का यह प्रयास है कि जैसे ही घायलों की हालत में कुछ सुधार हो तो उनलोगों का बयान दर्ज किया जाये. क्योंकि घायलों के बयान से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें