27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5400 कैश व 50 हजार के जेवरात लूटे

जीडीआर पैसेंजर ट्रेन से अपराधियों ने मेदिनीनगर/विश्रमपुर : शुक्रवार की रात जीडीआर पैसेंजर ट्रेन डाउन-53612 में अपराधियों ने लूटपाट की. नकद 5400 रुपये सहित अपराधियों ने 50 हजार से अधिक के गहने व मोबाइल लूटा है. इस संबंध में डालटनगंज के जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर […]

जीडीआर पैसेंजर ट्रेन से अपराधियों ने

मेदिनीनगर/विश्रमपुर : शुक्रवार की रात जीडीआर पैसेंजर ट्रेन डाउन-53612 में अपराधियों ने लूटपाट की. नकद 5400 रुपये सहित अपराधियों ने 50 हजार से अधिक के गहने व मोबाइल लूटा है. इस संबंध में डालटनगंज के जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने मोहम्मदगंज के लटपौरी निवासी बीरबल विश्वकर्मा को पीट कर घायल भी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार जीडीआर पैसेंजर डेहरी से बरवाडीह जा रही थी. शुक्रवार की रात करीब 11 बजे ट्रेन रेहला से खुली थी. बताया जाता है कि रेहला से जैसे ही ट्रेन खुली, उसी समय एक बोगी में चार-पांच की संख्या में अपराधी सवार हो गये. उनलोगों ने लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट करने के बाद अपराधी तोलरा में उतर गये. अपराधियों ने नकद 5400, चार मोबाइल सेट, दो पायल, सोना का मंगलसूत्र व चेन की लूट कर ली. जो यात्री लूट के शिकार हुए उसमें सत्येंद्रनारायण सिंह, किरण देवी, सुनयना देवी,प्रियंका कुमारी सहित कई लोगों के नाम शामिल है. रेल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का उदभेदन होगा. इसमें शामिल अपराधियों की पहचान का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें