Advertisement
राज्यस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण, हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के 28 स्कूल होंगे समायोजित
हरिहरगंज : बुधवार को राज्य स्तरीय टीम हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. मालूम हो कि दोनों प्रखंड के 28 विद्यालय को समायोजन करने का प्रस्ताव है. टीम का नेतृत्व चतरा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अंबुजा पांडेय कर रही थी. टीम के सदस्यों ने दोनों प्रखंड के […]
हरिहरगंज : बुधवार को राज्य स्तरीय टीम हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. मालूम हो कि दोनों प्रखंड के 28 विद्यालय को समायोजन करने का प्रस्ताव है.
टीम का नेतृत्व चतरा के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अंबुजा पांडेय कर रही थी. टीम के सदस्यों ने दोनों प्रखंड के उन सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जिनका समायोजन दूसरे विद्यालय में किया जाना है.
निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों में हरिहरगंज के उर्दू मखतब स्कूल, लगुराही मवि, खाप कटैया मवि, भगत तेन्दु मवि, पीपरा प्रखंड के चपरवार प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि हरिहरगंज प्रखंड के 12 और पीपरा प्रखंड के 16 विद्यालयों का समायोजन किया जाना है.
सदस्यों ने निरीक्षण के क्रम में उन विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या, नजदीक के स्कूल भवन की भौतिक स्थिति सहित कई बिंदुओं पर विमर्श किया. टीम के सदस्य जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजेंगे. मौके पर बीपीओ कृष्णकांत दिवेदी, ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement