Advertisement
मीना, निर्मला, पूर्णिमा व विमला ने दिया आवेदन
नगर निगम चुनाव,पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक पद : मेेयर मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. गुरुवार को निकाय चुनाव को लेकर नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षक मानस कुमार सिन्हा पलामू पहुंचे. परिसदन में आहूत बैठक में उन्होंने उन संभावित प्रत्याशियों से मुलाकात की जो निकाय […]
नगर निगम चुनाव,पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षक
पद : मेेयर
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. गुरुवार को निकाय चुनाव को लेकर नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षक मानस कुमार सिन्हा पलामू पहुंचे. परिसदन में आहूत बैठक में उन्होंने उन संभावित प्रत्याशियों से मुलाकात की जो निकाय चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने को इच्छुक है.
प्रत्याशियों के नाम आने के बाद कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गयी. यह जानने का प्रयास किया गया कि जो उपलब्ध प्रत्याशी है, उसमें फीट कौन बैठेगा. पार्टी को अगर इन संभावित प्रत्याशियों में से किसी एक को चुनना होगा, तो कौन उपयुक्त होगा. इस विषय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में बात की. नेता व कार्यकर्ताओं ने संभावित प्रत्याशियों के बारे में अपनी राय दी है. इस दौरान समीकरण भी बताये गये है. यद्दपि किसके नाम पर मुहर लगेगी, यह तो आनेवाला वक्त बतायेगा. पर्यवेक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गयी है.
संभावित प्रत्याशियों से आवेदन लिये गये हैं. जिस प्रत्याशी के बारे में जो फीड बैक आया है, उसे सूचीबद्ध करते हुए प्रतिवेदन तैयार कर समेकित रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी जायेगी. अंतिम निर्णय प्रदेश स्तर पर ही लिया जायेगा. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश सचिव श्यामनारायण सिंह, विजय चौबे, हृदयानंद मिश्रा, रामाशीष पांडेय, सज्जाद खान, शमीम अहमद राइन, रिजवान खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कांग्रेस : मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशी
कांग्रेस से मेयर पद के लिए संभावित प्रत्याशियों की जो सूची है, उसमें समाजसेवी और जेपीएस बस के मालिक जीवन प्रसाद सिंह की पत्नी मीना सिंह, कांग्रेसी नेता सुनील तिवारी की पत्नी निर्मला तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विमला कुमारी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूर्णिमा पांडेय का नाम शामिल है.
जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस के पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टु सिंह के भाई, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मणिकांत सिंह, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर तिवारी, पंसस संघ के जिलाध्यक्ष अजय दुबे व दीपक तिवारी का नाम शामिल बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस की ओर से इन संभावित सूची के बारे में सूचना सार्वजनिक नहीं की गयी है. लेकिन पार्टी सूत्रों के हवाले से यह चर्चा जोरों पर है. संभावित प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने अपनी रायशुमारी भी दी है.
मेदिनीनगर नगर पर्षद से प्रमोट होकर मेदिनीनगर को नगर निगम का दर्जा मिला है. इस बार निकाय का चुनाव दलीय आधार पर होना है. यह निर्णय होते ही राजनीतिक तौर पर सरगर्मी तेज हो गयी है. मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर दलीय स्तर पर माथापच्ची भी शुरू हो गयी है.
ऐसे में लोगों की निगाह भाजपा पर भी लगी है. यद्दपि अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो मेयर व डिप्टी मेयर के प्रत्याशी चयन के पहले सामाजिक समीकरणों का भी ध्यान रखा जायेगा. ऐसे में यदि बात मेयर व डिप्टी मेयर की हो तो भाजपा के अंदर जो चर्चा है उसके मुताबिक इन दो पदों में से एक पद ओबीसी और दूसरा स्वर्ण प्रत्याशी के खाते में जा सकता है.
क्योंकि पलामू के अंदर जो राजनीतिक परिस्थितियां है उसमें पार्टी इस संतुलन को बनाये रखना चाहेगी. बरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन इतना जरूर है कि निकाय चुनाव को लेकर सभी दल अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है. कांग्रेस सक्रिय है. झामुमो भी मौका चुकना नहीं चाहती. राजद खेमे में भी इसे लेकर सक्रियता है. इन सबों के अपेक्षा भाजपा में अंदर-अंदर चर्चा तो है लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे होता क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement