17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण कार्य में गति लायें

आंकड़े जो कह रहे हैं, उस हिसाब से एक दिन में एक हजार शौचालय का निर्माण कराना होगा, तभी पूरा होगा लक्ष्य मेदिनीनगर : स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक माह की दूसरी तारीख को गांव स्तर पर स्वच्छता सभा और प्रत्येक माह की 19 तारीख को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर […]

आंकड़े जो कह रहे हैं, उस हिसाब से एक दिन में एक हजार शौचालय का निर्माण कराना होगा, तभी पूरा होगा लक्ष्य
मेदिनीनगर : स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक माह की दूसरी तारीख को गांव स्तर पर स्वच्छता सभा और प्रत्येक माह की 19 तारीख को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति प्रेरित हों.
पलामू प्रमंडल में स्वच्छता अभियान को गति मिले इसे लेकर बुधवार को मेदिनीनगर परिसदन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने प्रमंडल स्तरीय बैठक की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्ष 2018 में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, लातेहार व गढ़वा को खुले में शौच से मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन आंकड़े जो कह रहे हैं उसमें यदि ऐसा करना है तो कम से कम एक दिन में एक हजार शौचालय का निर्माण कराना होगा, तब जाकर प्रमंडल के तीनों जिले खुले में शौच से मुक्त होंगे. इसके लिए आंतरिक संसाधन जुटाने की बात कही गयी. साथ ही शौचालय निर्माण कार्य में गति आये इसके लिए सखी मंडल के सदस्यों को इससे जोड़ने का निर्देश विभागीय सचिव ने दिया.
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्ष 2017 में स्वच्छता अभियान को लेकर जो कार्य हुए है वह संतोषप्रद है. लेकिन वर्ष-2018 चुनौती का वर्ष है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए सक्रियता जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्कूल स्तर पर स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायेगा. फोटो अपलोड करने के मामले में तेजी लाने को कहा गया है. अभी इस कार्य की प्रगति 73 प्रतिशत है. इसे बढ़ाकर 80 करने को कहा गया है. इस मौके पर उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, राज्य समन्वय अजय कुमार, अधीक्षण अभियंता यमुना राम, कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, पेयजल विभाग के जिला समन्वयक अश्विनी पांडेय, एनआरएलएम के अधिकारी डीडी सिंह, अमित कुमार, नवाज नूर, कनक राज पाठक सहित कई अभियंता
मौजूद थे. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद ने श्रीमती पटनायक को आवेदन देकर अधिक जनसंख्या को देखते हुए बारी गांव में जल मीनार निर्माण करवाने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, पेयजल और स्वच्छता विभाग के एसडीओ अजय कुमार सिंह, कनीय अभियंता रणधीर सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, बारी पंचायत के मुखिया रामाशीष सिंह ,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रवि प्रसाद ,जलसहिया रेणु देवी, कांति देवी ,शीला देवी ,भगवान सिंह, सुदामा, महेश्वर सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें