आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव के राकेश कुमार सिंह हत्याकांड के उद्भेदन का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल गुरियादामर गांव के विजय सिंह को गिरफ्तार किया है. बुधवार को लेस्लीगंज थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि राकेश कुमार सिंह की हत्या का कारण उसका आचरण बना. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने जो पाया उसके मुताबिक गुरियादामर गांव की लड़की को बराबर राकेश सिंह तंग किया करता था. कभी फोन कर, कभी गांव जाकर लड़की को छेड़ता था.
उसकी इस हरकत के बारे में लड़की के परिजनों को भी पता चल गया था. लड़की के परिजनों ने कई बार राकेश को समझाया. राकेश ने जब बात नहीं मानी तो उसके अभिभावकों को भी इसके बारे में बताया गया. लेकिन इसके बाद भी राकेश की आदत नहीं बदली. बल्कि इसके बाद वह अपने गांव में रिश्ते में चाचा के घर की लड़की के साथ भी छेड़ा. उसे लेकर वह भाग भी गया था. इसके बाद गांव में पंचायती हुई थी. इस वजह से उसके नजदीकी संतोष भी नाराज था. डीएसपी ने बताया कि संतोष के साथ मिलकर गुरियादामर के विजय सिंह ने राकेश की हत्या की साजिश रची. क्योंकि वे लोग राकेश के हरकतों से परेशान हो चुके थे. उनलोगों को लग रहा था कि इसे रास्ते से हटाये बिना प्रतिष्ठा बचना मुश्किल है.
इसके बाद विजय, श्रवण व संतोष सिंह ने 24 नवंबर को नदी में ले जाकर हत्या कर दी. उसकी हत्या गला दबाकर की गयी थी. शव बोरा में बंदकर नदी में गाड़ दिया गया था. शव बरामदगी के बाद इस मामले के खुलासा के लिए पुलिस सक्रियता के साथ लगी हुई थी. इस मामले में अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस मौके पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, सअनि रीतलाल यादव, महावीर साहू, रामानंद पासवान मौजूद थे.