Advertisement
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
चैनपुर/नावाबाजार. अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी 65 वर्षीय विश्वनाथ साव की मौत बाइक से धक्का लगने से हो गयी. बताया जा रहा है कि विश्वनाथ साव सड़क पार कर रहे […]
चैनपुर/नावाबाजार. अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी 65 वर्षीय विश्वनाथ साव की मौत बाइक से धक्का लगने से हो गयी.
बताया जा रहा है कि विश्वनाथ साव सड़क पार कर रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहा बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पातल में भरती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में विश्वनाथ साव के नाती चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. वहीं बाइक जेएच-0जी-9721 को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दूसरी घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र की है जहां 40 वर्षीय मखडू राम की मौत मोटरसाइकिल के धक्का लगने से हो गयी. वहीं मोटरसाइिकल जेएच-03एम 3675 को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाइक सवार को भी गंभीर रूप से चोट लगा है. इधर पांकी थाना क्षेत्र के मंझौली में मोहन यादव के पुत्र अवधेश कुमार मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. वहीं शल्लू पासवान भी इस घटना में घायल हो गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement