30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति को लेकर काउंसेलिंग 12 से

मामला चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर बहाली का मेदिनीनगर : पलामू जिला में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति को लेकर पैनल तैयार किया जाना है. पांच नवंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें बेहतर करने वाले अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने काउंसलिंग के लिए तिथि […]

मामला चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर बहाली का
मेदिनीनगर : पलामू जिला में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति को लेकर पैनल तैयार किया जाना है. पांच नवंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें बेहतर करने वाले अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित कर दी है.
काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र व पहचान पत्र की मूल प्रति की जांच की जायेगी. काउंसलिंग के बाद ही पैनल तैयार किया जायेगा. 12 नवंबर से 20 नवंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए अलग-अलग तिथि को अभ्यर्थियों का काउंसलिंग लिया जायेगा. 12 नवंबर को वैसे अभ्यर्थी जिनका रौल नंबर-16822, 02108,17302, 15032, 01730, 08515, 14645, 18708, 12038, 10013,09710, 06524, 16829, 03379, 09759, 16046, 19039, 17537, 00200, 14245, 07764, 18791, 04482, 10935, 16207, 21766, 07859, 16500,08037, 22345, 07031, 11796, 16753 का काउंसलिंग होगा. इसी तरह 13 नवंबर को 22003, 00389, 04717, 07823, 11916, 16084, 17970, 21016, 20770, 22572, 00755, 05360,08219, 14988, 16093, 18780, 03964, 03807, 05010, 11640, 15169, 16601, 20235, 21210,16784, 07668, 11697, 15397, 14 नवंबर को 22015, 00650, 05602, 07771, 09895, 127606, 17934, 22058, 04817, 21765, 01348, 05861, 08137, 09980, 12775, 18984, 22384, 07651, 21226, 01491, 06678, 08403, 10290, 13463, 18999, 22559, 09157, 12686, 02475, 06715, 08465, 10506,13597, 20284, 15289, 07650, 09609, 03597, 06769, 08654, 11156, 14456, 20886, 15332, 04703, 12162, 04650, 07067, 08685, 11800,14722 का काउंसलिंग होगा. 16,17, 18 व 20 नवंबर को जिन अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा, उनके रोल नंबर की सूची अगले अंक में जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें