उन्होंने बताया कि शकील अंसारी तथा उसका एक दोस्त शाहिद अंसारी दोनों गुरुवार को 8:30 बजे निजी काम से गढ़वा गये थे़ लौटने के क्रम में 12:30 बजे रात को नेनुवा मुख्य सड़क के पास मार्ग अवरुद्ध कर पांच अपराधकर्मियों ने मारपीट करते हुए शकील अंसारी का अपहरण कर अपने साथ जंगल में ले गये. उन्होंने बताया कि उसका साथी शाहिद अंसारी को अपराधकर्मियों ने मारपीट कर छोड़ दिया था. इस घटना की सूचना शाहिद अंसारी ने परिजनों एवं पुलिस को दी थी. डीएसपी ने बताया कि सभी अपराधी चिह्नित कर लिये गये हैं. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अपहरणकर्ताओं ने शकील अंसारी को अपने चंगुल से मुक्त कर दिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एक टीम गठित की गयी और संभावित ठिकानों की नाकाबंदी करते हुए छापामारी की गयी. शनिवार की सुबह 4:00 बजे सलतुआ के जंगल से शकील अंसारी को सकुशल बरामद कर लिया गया. छापामारी में थाना प्रभारी कुणाल कुमार, एसआइ अनिरुद्ध प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, चित्रगुप्त सिंह, नीलांबर यादव तथा थाना के पुलिस बल शामिल थे.