24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष: पलामू में बिजली की समस्या दूर होगी, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली !

मेदिनीनगर: आने वाले दिनों में पलामू में बिजली की कमी दूर हो जायेगी. यहां बिजली की उपलब्धता रहेगी. जितनी जरूरत है उससे अधिक बिजली यहां मिलेगी. कुछ तकनीकी खराबी न हो तो बिजली की उपलब्धता 24 घंटे रहेगी. क्योंकि पलामू नेशनल ग्रिड से जुड़ जायेगा. नेशनल ग्रिड का काम पलामू का लहलहे में हो रहा […]

मेदिनीनगर: आने वाले दिनों में पलामू में बिजली की कमी दूर हो जायेगी. यहां बिजली की उपलब्धता रहेगी. जितनी जरूरत है उससे अधिक बिजली यहां मिलेगी. कुछ तकनीकी खराबी न हो तो बिजली की उपलब्धता 24 घंटे रहेगी. क्योंकि पलामू नेशनल ग्रिड से जुड़ जायेगा. नेशनल ग्रिड का काम पलामू का लहलहे में हो रहा है.
विभागीय सूत्रों की माने तो नेशनल ग्रिड का काम अंतिम चरण में है.जानकारों की माने तो बिजली की कोई कमी नहीं होगी. यद्यपि अभी पलामू में बिजली की खपत भी कम है. क्योंकि यहां कोई बड़े उद्योग धंधे नहीं है. वर्तमान में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले मिलाकर बिजली की जो खपत है, वह 90 से 100 मेगावाट है. ऐसे में नेशनल ग्रिड जब काम करने लगेगा, तो बिजली की कमी नहीं होगी. जरूरत के अनुसार बिजली उपलब्ध होगी. ऐसे में यदि यहां उद्योग धंधे लगेंगे, तो उसको लाभ होगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील हांसदा की माने तो नेशनल ग्रिड से मेदिनीनगर जुड़ जायेगा. इस काम में कुछ समय लगेगा.
छह माह के अंदर यह प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी. अभी जो ग्रिड का काम चल रहा है, उसके ऊपर हटिया से लाइन आयी है. इसलिए वहां तार को डायवर्सन कर साइड में किया जा रहा है. जब नेशनल ग्रिड से पलामू जुड़ेगा, तो बिजली की कमी नहीं रहेगी. एक तरह से कहा जाये कि पलामू पावर का हब बन जायेगा. एक दौर था, जब पलामू बिजली के मामले में उत्तर प्रदेश के रिहंद और बिहार के सोन नगर पर आश्रित था. तब मांग उठी थी हटिया ग्रिड से जुड़ने की. हटिया ग्रिड से जुड़ने के बाद बिजली की स्थिति में सुधार हुआ. अब जब नेशनल ग्रिड से पलामू को बिजली मिलेगी तो इसमें और भी अपेक्षित सुधार होगा. यह पलामू के विकास में लाइफ लाइन भी साबित होगा.

उद्योग धंधे का होगा विकास
नेशनल ग्रिड से पलामू के जुड़ने के बाद यहां उद्योग धंधे के विकास की भी संभावना बढ़ेगी. क्योंकि प्रकृति ने पलामू को वह सब कुछ दिया है, जिससे यहां उद्योग का विकास हो सके. उद्योग के विकास के लिए जो जरूरी है, उसमें बिजली, विधि व्यवस्था व सड़क प्रमुख है. इस दृष्टिकोण से यदि देखा जाये, तो हाल के दिनों में सड़क की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. विधि-व्यवस्था में भी पूर्व की तुलना में सुधार है. ऐसे में जब पर्याप्त बिजली मिलेगी तो लोग पलामू के प्रति आकर्षित होंगे. ऐसे में यहां उद्योग धंधों के विकास के भी संभावना बढ़ेगी.
एक से तीन नवंबर तक बाधित रहेगी बिजली
एक नवंबर से तीन नवंबर तक मेदिनीनगर में सुबह-आठ बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील हांसदा ने बताया कि लहलहे में नेशनल ग्रिड का जो काम चल रहा है, उसके ऊपर बिजली का जो तार है, उसे डायवर्सन कर साइड से निकाला जा रहा है. इसी का काम चलेगा. जिसके कारण तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. प्रतिदिन शाम छह बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें