सफलता . पलामू पुलिस ने सदर व मनातू में की कार्रवाई
Advertisement
जोनल कमांडर कुंदन यादव की संपत्ति जब्त
सफलता . पलामू पुलिस ने सदर व मनातू में की कार्रवाई मेदिनीनगर : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कुंदन यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव ने लेवी की राशि से जो संपत्ति अर्जित की थी, उसे पलामू पुलिस ने यूएपीए एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. बताया गया कि जोनल कमांडर कुंदन यादव […]
मेदिनीनगर : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कुंदन यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव ने लेवी की राशि से जो संपत्ति अर्जित की थी, उसे पलामू पुलिस ने यूएपीए एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. बताया गया कि जोनल कमांडर कुंदन यादव ने मनातू के चक व अदौरिया में 2.92 एकड़ जमीन अपने भाई व भाभी के नाम से क्रय की थी. इसके अलावा मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बैरिया में 1.78 डिसमिल जमीन क्रय की गयी थी.
क्रय की गयी जमीन की कीमत लगभग 22 लाख 6 हजार 400 रुपये आंकी गयी है. जोनल कमांडर कुंदन यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव 10 लाख का इनामी उग्रवादी है, जो पिछले 10 वर्षों से उग्रवादी गतिविधियों में सक्रिय रहा है. पलामू में माओवादियों की संपत्ति जब्त करने की यह पहली कार्रवाई है. माओवादियों को चारों तरफ से घेरने के लिए पलामू पुलिस ने व्यापक रणनीति तैयार की है, जिसके तहत माओवादियों की संपत्ति पर जब्त की जा रही है. बताया गया कि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को लेकर उपायुक्त ने दंडाधिकारी की नियुक्ति की थी. सदर में अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय और मनातू में दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ रवि प्रकाश को प्रतिनियुक्त किया गया था.
इस कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक डॉ हीरालाल रवि के मौजूदगी में शस्त्र बल ने संपति जब्त करने की कार्रवाई की. जिस जमीन को जब्त किया गया है, उस पर बोर्ड भी लगा दिया गया है. जिसमें जमीन का क्रय-विक्रय के साथ-साथ किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होने का उल्लेख किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान कुंदन यादव के भाई सुरेंद्र यादव, विजय यादव, बीरेंद्र यादव, अरविंद यादव व अन्य परिजनों के अलावा गवाह के रूप में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. डीएसपी डॉ रवि ने बताया कि जब्ती की कार्रवाई के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
बिहार पुलिस को भी सहयोग देंगे
पलामू के इलाके में सक्रिय कई माओवादी मूल रूप से बिहार के रहने वाले है. ऐसे में उन पर कार्रवाई बिहार पुलिस करेगी. पलामू पुलिस उसमें सहयोग करेगी. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि संदीप यादव, राकेश भुइयां, अभिजीत यादव ने पलामू में कोई संपत्ति तो अर्जित नहीं की है. एसपी इंद्रजीत माहथा का कहना है कि जानकारी के आधार पर उसे बिहार पुलिस को भी उपलब्ध कराना है. ताकि माओवादियों की संपत्ति जब्त हो सके. बताया गया कि वैसे संगठन जिससे राष्ट्र को खतरा है, उसकी जो सूची तैयार की गयी है, उसमें 34 वें नंबर पर भाकपा माओवादी संगठन का नाम है. इसलिए माओवादियों की संपत्ति यूएपीए एक्ट के तहत दर्ज की जा रही है और संपत्ति जब्त की जा रही है.
अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी
उग्रवाद के साथ-साथ अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी है. माओवादियों की संपत्ति यूएपीए एक्ट के तहत जब्त की जा रही है. वहीं अपराध के दुनिया में सक्रिय रहकर रंगदारी के माध्यम से जिन लोगों ने भी संपत्ति खड़ी की है, उनके खिलाफ भी पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है. बताया गया कि अपराधियों की संपत्ति इडी द्वारा जब्त की जायेगी. एसपी इंद्रजीत माहथा के मुताबिक इस दिशा में कार्रवाई चल रही है. बताया गया कि माओवादी जोनल कमांडर कुंदन यादव 10 वर्षों से माओवादियों के लिए सक्रिय है. उसके बाद यदि उसने अपने परिजनों के नाम पर संपत्ति खड़ी की है, तो मतलब साफ है कि लेवी के पैसे से ही उसका क्रय किया गया है
.इसी तरह अपराधियों के मामले में भी आकलन किया जा रहा है. अपराधी या उनके परिजन जिनके द्वारा संपत्ति खड़ी की गयी है, उनसे पुलिस यह जानकारी लेगी की यदि संपति अर्जित की है, तो उसके आय के साधन क्या है. उसकी भी जानकारी दे. एसपी श्री माहथा का कहना है कि इस दिशा में पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है, ताकि हर स्तर पर कार्रवाई हो. अपराधी व उग्रवादियों का मनोबल गिरे.
कुंदन यादव ने अपने परिजनों के नाम पर अर्जित की थी संपत्ति
जोनल कमांडर कुंदन यादव उर्फ ब्रह्मदेव यादव ने अपने परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित की थी. जांच के क्रम में यह पाया गया था कि उसने अपने परिजन जयराम यादव, विजय यादव, बीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, अरविंद यादव, गीता देवी, शीला देवी के नाम से विभिन्न जगहों पर जमीन क्रय की थी. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जो पैसे लेवी वसूल कर रखे गये थे, उसी पैसे से जमीन का क्रय किया गया है.
इसके बाद इस मामले में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने जोनल कमांडर कुंदन यादव के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी यूएपीए एक्ट के तहत जब्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था. इसकी स्वीकृति के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की गयी है. एसपी श्री माहथा ने बताया कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई होगी. कई अन्य माओवादियों की भी संपत्ति जब्त होगी. इसमें जो सूची तैयार की गयी है, उसमें एनुल, अभिजीत यादव, राकेश भुइयां, संदीप यादव, नितेश आदि का नाम शामिल है. इस दिशा में भी कार्रवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement