क्योंकि जब आवागमन की व्यवस्था बेहतर होगी, तो विकास का द्वार खुलेगा. इसी बात को ध्यान में रख कर इस इलाके के दिवगंत विधायक विदेश सिंह ने सड़कों के विकास के लिए काम किया था. उनकी सोच थी, जब सड़क बेहतर होगा तो इलाके का अपेक्षित विकास होगा. उनकी सोच को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ताकि पूरे इलाके में सड़कों का जाल बिछे. विधायक श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग जनता को भ्रम में डालने का प्रयास करते हैं. लेकिन वैसे लोगों को यह पता होना चाहिए कि पांकी की जनता सजग, समझदार व विकास पसंद है. यहां विकास की राजनीति चलती है. लेकिन कुछ लोग जातपात के नाम पर समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. मगर वैसे लोगों की दाल यहां गलने वाली नहीं है. मौके पर प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमुक प्रियदर्शी, लेस्लीगंज के प्रखंड प्रमुख रमेश राम, मुखिया नेहाल अहमद, हाफिजुल्लाह अंसारी, बनारस सिंह, लल्लू मिस्त्री, एनामुल आजाद, एसरार सिद्दीकी, गोल्डन, सदरू खान, कलपु सिंह, मुन्ना सिन्हा, मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.