27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की पहली शर्त है सड़क : बिट्टू

पलामू: बुधवार को पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पांकी के करार से नादगाद व मुख्य सड़क से डंडार तक बननेवाले पथ की आधारशिला रखी. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक श्री सिंह ने कहा कि विकास की पहली शर्त सड़क है. किसी भी इलाके के विकास के लिए आवागमन की व्यवस्था […]

पलामू: बुधवार को पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पांकी के करार से नादगाद व मुख्य सड़क से डंडार तक बननेवाले पथ की आधारशिला रखी. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक श्री सिंह ने कहा कि विकास की पहली शर्त सड़क है. किसी भी इलाके के विकास के लिए आवागमन की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना आवश्यक है.

क्योंकि जब आवागमन की व्यवस्था बेहतर होगी, तो विकास का द्वार खुलेगा. इसी बात को ध्यान में रख कर इस इलाके के दिवगंत विधायक विदेश सिंह ने सड़कों के विकास के लिए काम किया था. उनकी सोच थी, जब सड़क बेहतर होगा तो इलाके का अपेक्षित विकास होगा. उनकी सोच को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.


जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ताकि पूरे इलाके में सड़कों का जाल बिछे. विधायक श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग जनता को भ्रम में डालने का प्रयास करते हैं. लेकिन वैसे लोगों को यह पता होना चाहिए कि पांकी की जनता सजग, समझदार व विकास पसंद है. यहां विकास की राजनीति चलती है. लेकिन कुछ लोग जातपात के नाम पर समाज को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. मगर वैसे लोगों की दाल यहां गलने वाली नहीं है. मौके पर प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमुक प्रियदर्शी, लेस्लीगंज के प्रखंड प्रमुख रमेश राम, मुखिया नेहाल अहमद, हाफिजुल्लाह अंसारी, बनारस सिंह, लल्लू मिस्त्री, एनामुल आजाद, एसरार सिद्दीकी, गोल्डन, सदरू खान, कलपु सिंह, मुन्ना सिन्हा, मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें