24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख की रंगदारी मांगी, दहशत

टीपीसी का सदस्य बता कर फोन पर व्यवसायी से रेहला (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. हर रोज अलग-अलग व्यवसायी से अपने को टीपीसी का सदस्य बता कर रंगदारी की मांग की जा रही है. ऐसा नहीं करने पर व मामला को तूल पकड़ाने पर जान से मारने […]

टीपीसी का सदस्य बता कर फोन पर व्यवसायी से

रेहला (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. हर रोज अलग-अलग व्यवसायी से अपने को टीपीसी का सदस्य बता कर रंगदारी की मांग की जा रही है. ऐसा नहीं करने पर व मामला को तूल पकड़ाने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. ऐसा ही मामला स्थानीय रेडिमेड व्यवसायी श्री राम गारमेंट्स के प्रोपराइटर गोविंद प्रसाद के सामने आया है.

वे रेहला में गारमेंट्स के अलावा किराना दुकान व एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं. प्रोपराइटर श्री प्रसाद को नौ अप्रैल की दोपहर में एक अज्ञात नंबर 7762917884 से फोन आया. उसने अपने को टीपीसी का सदस्य बताते हुए हथियार खरीदने के लिए पांच लाख रुपये या हथियार एके 47 की मांग की. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी.

श्री प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना रेहला थाना प्रभारी मो अबरार खान को दी. जो मामले को प्रसारित न कर शांत रखने की बात कही. साथ ही कहा कि चुनाव के बाद सारे मामले का खुलासा किया जायेगा. श्री प्रसाद ने बताया कि अगले दिन 10 अप्रैल को फिर दूसरे नंबर 7377287796 से फोन आया. पुन: वही पुरानी बात कह कर डराया.

कहा कि हम तुम्हारे आस-पास रहते है. हर वक्त तुम पर निगाह रखता हूं. तुम बच नहीं पाओगे. पुलिस तक मामला को ले गये, तो आपकी खैर नहीं. कहा कि 11 अप्रैल की सुबह एक बार फिर फोन आया. कहा गया कि तुम बिलंब कर रहे हो. तुम मारे जाओगे. श्री प्रसाद के परिवार ने डरे-सहमे पलामू एसपी वाई एस रमेश से मिल कर सारी बात को बताते हुए जानमाल की रक्षा की गुहार लगायी. साथ ही कहा कि पूरा परिवार दहशत में अपना जीवन गुजार रहे है. सुरक्षा मुहैया करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें