Advertisement
सोशल ऑडिट कर जन सुनवाई स्थगित
मेदिनीनगर : शुक्रवार को सदर प्रखंड के बैरिया स्थित नवनिर्मित कार्यालय के प्रशाल में मनरेगा सोशल ऑडिट का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वित्तीय वर्ष-2016-17 में मनरेगा के तहत प्रखंड के सुआ, पोलपोल कला, चियांकी, बारालोटा उतरी एवं सुदना पूर्वी पंचायत में कराये गये कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण की जन सुनवाई […]
मेदिनीनगर : शुक्रवार को सदर प्रखंड के बैरिया स्थित नवनिर्मित कार्यालय के प्रशाल में मनरेगा सोशल ऑडिट का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वित्तीय वर्ष-2016-17 में मनरेगा के तहत प्रखंड के सुआ, पोलपोल कला, चियांकी, बारालोटा उतरी एवं सुदना पूर्वी पंचायत में कराये गये कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण की जन सुनवाई होनी थी.
इसके लिए सुबह 10:30 बजे का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन दोपहर 12 : 30 बजे के बाद सदर बीडीओ जयकुमार राम वहां पहुंचे. इसके बाद जन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास किया गया. उस समय तक सुआ पंचायत की मुखिया दुर्गावती देवी के अलावा कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवक अनुपस्थित थे.
ज्यूरी की एक सदस्य निशा जन सुनवाई स्थल से वापस चली गयी थी. सदर बीडीओ ने बताया कि इन कारणों से जन सुनवाई स्थगित करना पड़ा. सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने इसकी लिखित जानकारी डीडीसी को दी है. इधर सदर प्रखंड की प्रमुख रीमा देवी ने जन सुनवाई स्थगित किये जाने पर सवाल उठाया. कहा कि प्रखंड प्रशासन जन सुनवाई कराने में रुचि नहीं ले रही है. यहीं वजह है कि कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवक सूचना के बावजूद उपस्थित नहीं रहे. स्वयं बीडीओ भी दो घंटे विलंब से पहुंच रहे है.
इसका मतलब साफ है कि मनरेगा के तहत योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ीकी गयी है. इधर राज्य रिसोर्स पर्सन व जुरी के सदस्य मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रखंड प्रशासन असहयोगात्मक रवैया अपना रही है.
बीडीओ ने भी इस कार्य में सहयोग नहीं किया और बहाना बनाकर जनसुनवाई स्थगित कर दिया गया. मौके पर जुरी के सदस्य हृदया सिंह, मुखिया प्रमिला देवी, विंको उरांव,हृदयानंद मेहता, राजू राम, बीपीओ आकांक्षा कुमारी, पंचायत सेवक प्रेमचंद चौरसिया, सुनील कुमार, विजय कुमार, रोजगार सेवक, अशोक कुमार, सुषमा कुमारी, नीतू प्रिया, अभिमन्यु सिंह, प्रेमरंजन मेहता, सोशल ऑडिट टीम के वशिष्ट नारायण उरांव, दिलीप रजक, चंद्रिका देवी, डीआरपी आश्रिता तिर्की, जितेंद्र गुप्ता, सुशील एक्का, विद्या भूषण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement