हैदरनगर (पलामू ) : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के रमजिता गांव में चाचा -भतीजा की मौत बछिया को कुआं से निकालने के क्रम में हो गयी .सोमवार की सुबह घर के सामने के कुआं में दिनेश सिंह की बछिया गिर गया था. उसे बचाने के लिए मनोरंजन कुमार सिंह कुआं में उतरे. बाद में मनोरंजन के चाचा दिनेश सिंह भी कुआं में उतर गये. दोनों ने सीढ़ी से उतरने के क्रम में उपर खड़े लोगों को बताया की उन्हें बेहोशी जैसा लग रहा है.
बछिया को कुआं से निकालने के क्रम में चाचा- भतीजा की मौत, गांव में मातम
हैदरनगर (पलामू ) : पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के रमजिता गांव में चाचा -भतीजा की मौत बछिया को कुआं से निकालने के क्रम में हो गयी .सोमवार की सुबह घर के सामने के कुआं में दिनेश सिंह की बछिया गिर गया था. उसे बचाने के लिए मनोरंजन कुमार सिंह कुआं में उतरे. बाद […]
अन्य कई लोगों ने भी उतरने का प्रयास किया. मनोरंजन कुमार सिंह की मई 2017 में ही शादी हुई थी. वह आधे कुंए तक जाने के बाद वापस लौट कर बताते हैं कि कुए में गैस लग रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुआं काफी पुराना है. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुचकर जानकारी ली. दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement