चैनपुर : चैनपुर के गांधीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के परिसर में रविवार को शिक्षक- अभिभावक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष रेणु देवी ने की. विद्यालय की छात्राओं ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि विज्ञान शिक्षकों की कमी के कारण विज्ञान की पढ़ाई दो माह से नहीं हो रही है. छात्राओं को ड्रेस नहीं मिला है. इस पर वार्डन श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल में विज्ञान के शिक्षकों की कमी है. शिक्षकों की कमी के चलते ही इंटर विज्ञान की 22 छात्राएं अपने-अपने घर चली गयी हैं. जल्द ही ड्रेस मिल जायेगा.
कक्षा 11 की छात्रा सोनाली कुमारी ने कहा कि छात्राओं को टैब नहीं दिया जाता. सलोनी कुमारी ने बताया कि उसे किताब और कॉपी नहीं मिला है. मीरा कुमारी ने कहा कि शिकायत करने पर टीचर कहते हैं कि स्कूल से निकाल देंगे. इसपर वार्डन का कहना था कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए टैब दिया जाता है. कई छात्राओं ने बताया कि मेन्यू के अनुसार तथा समय पर भोजन नाश्ता नहीं मिलता वार्डन श्वेता त्रिपाठी अपने अभिभावकों के समक्ष स्कूल की कई प्रमुख समस्याएं रखे. जैसे बिजली नहीं रहने पर मोटर नहीं चल पाता, इसीलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक चापाकल की अति आवश्यकता है. रोशनी के लिए जनरेटर की आवश्यकता है.
वार्डन ने यह भी शिकायत की कि दिन में स्कूल के गेट के बाहर रोड पर कुछ शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. मौके पर शिक्षिका अमिता कुमारी, प्रतिमा देव, आकृति कुमारी ,अंजनी कुमारी, अभिभावक शैलेंद्र सिंह सुरेश महतो पान कुमार देवी रेणु देवी इसराइल अंसारी राजेश कुमार चंद्रवंशी संजय प्रसाद शिवप्रसाद सिंह पप्पू तिवारी अजय ओझा, विधायक प्रतिनिधि युगल किशोर सिंह सहित कई अभिभावक मौजूद थे.