Advertisement
समिति ने बैठक का किया बहिष्कार
डीसी के निर्देश पर बीडीओ ने की बैठक हरिहरगंज : मंगलवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत थी. समिति के अध्यक्ष व सदस्य निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने पहुंच गये थे. लेकिन बीडीओ अमल जी व अन्य विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के […]
डीसी के निर्देश पर बीडीओ ने की बैठक
हरिहरगंज : मंगलवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत थी. समिति के अध्यक्ष व सदस्य निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने पहुंच गये थे.
लेकिन बीडीओ अमल जी व अन्य विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण समिति के लोग नाराज हो गये. बैठक में शामिल होने के लिए सिर्फ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आये थे. बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों के रवैया को देखते हुए समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में तालाबंदी कर दी. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के बीडीओ की कार्यशैली ठीक नहीं है. वे हर बार समिति की बैठक की अवहेलना करते है.
आज भी वे अपने रवैये से बाज नहीं आये और समिति की बैठक में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा. इससे आक्रोशित सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए इसकी जानकारी पलामू उपायुक्त व छतरपुर एसडीओ को दे दी है. डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर बीडीओ अमल जी बैठक में भाग लेने पहुंचे और समिति के सदस्यों का मान मनव्वल कर बैठक किया. मौके पर सीओ विजय हेमराज खलको, जेइ सुरेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार, सुरेंद्र राम, सीडीपीओ संचिता भकत, सीआइ नदीम अहमद, सतीश उपाध्याय, एसबीआइ नरेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, जितेंद्र विश्वकर्मा, बल्लू बलराम, रघुवंश जायसवाल, दीपक सिंह, रामबृक्ष मस्ताना, अमिन खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement