Advertisement
रात एक से तीन बजे तक अकेले शहर में घूमे एसपी
बिना लाव-लश्कर रात में निकले पलामू एसपी इंद्रजीत महथा मेदिनीनगर : सोमवार की रात करीब एक बजे. रिक्शा चालक लियाकत रोज की तरह अस्पताल चौक पर रिक्शा लगाकर सवारी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उसके रिक्शे के करीब एक युवक पहुंचता है. लियाकत ने समझा शायद रिक्शे की जरूरत होगी, इसलिए आया है. […]
बिना लाव-लश्कर रात में निकले पलामू एसपी इंद्रजीत महथा
मेदिनीनगर : सोमवार की रात करीब एक बजे. रिक्शा चालक लियाकत रोज की तरह अस्पताल चौक पर रिक्शा लगाकर सवारी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उसके रिक्शे के करीब एक युवक पहुंचता है. लियाकत ने समझा शायद रिक्शे की जरूरत होगी, इसलिए आया है. उसे पता नहीं था कि वह जिसे सामान्य युवक समझ रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि पलामू पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा हैं. पहुंचने के बाद एसपी ने लियाकत से बातचीत शुरू की. नाम पूछा.
उसके बाद रिक्शा चालक को लियाकत चाचा कह कर संबोधित करते हुए पूछते हैं, चाचा यह बताइये कि रात में रिक्शा चलाते हैं, कहीं कोई परेशानी तो नहीं होती है? लूट-छिनतई का भय तो नहीं रहता. इस पर लियाकत बताता है कि, साहब अब वैसी स्थिति नहीं है. अस्पताल चौक से एसपी स्टेशन की ओर रुख करते हैं. वहां रवि की फल दुकान खुली थी.
बाहर बेंच लगा हुआ था. वहां जाकर एसपी बैठते हैं. बातचीत शुरू करते हैं. दुकानदार से पूछते हैं, कोई परेशानी तो नहीं है. रात में दुकान चलाते हो, कोई रंगदारी तो नहीं मांगता? रवि कहता है, नहीं सर आराम से काम कर रहे हैं. कोई परेशानी नहीं है. सुरक्षा का बेहतर वातावरण है. एसपी ने रवि को कई टिप्स भी दिये. निर्भीक होकर व्यवसाय करने को कहा. इसके बाद एसपी स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचते हैं. पूछते हैं पिछले दो महीने में कोई ऐसी घटना तो नहीं हुई है, जिससे विधि व्यवस्थाप्रभावित हो. बताया जाता है कि ऐसा कोई मामला नहीं है. सब कुछ ठीकठाक है.
रेलवे स्टेशन के बाहर लगेगी लाइट
रात्रि निरीक्षण के दौरान एसपी ने पाया कि रेलवे स्टेशन के बाहर लाइट की आवश्यकता है. क्योंकि वहां ट्रेन के इंतजार में काफी लोग सोये रहते हैं. वहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी. साथ ही कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की कि स्टेशन के आसपास की शराब दुकानें सुबह 10 बजे से पहले ही खुल जाती है. इस पर रोक लगे. इसे लेकर एसपी ने उत्पाद अधीक्षक से बात की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement