परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
नवजात की मौत पर बहरमपुर अस्पताल में हंगामा, तोड़-फोड़
परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप फरक्का : बहरमपुर मेडिकल अस्पताल में सोमवार को एक नवजात शिशु की इलाज के क्रम में मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी किया. जानकारी के अनुसार शक्तिपुर थाना क्षेत्र के शक्तिपुर निवासी दीपाली मंडल को प्रसव पीड़ा होने […]
फरक्का : बहरमपुर मेडिकल अस्पताल में सोमवार को एक नवजात शिशु की इलाज के क्रम में मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी किया. जानकारी के अनुसार शक्तिपुर थाना क्षेत्र के शक्तिपुर निवासी दीपाली मंडल को प्रसव पीड़ा होने पर शक्तिपुर प्राथमिक अस्पताल में भरती कराया गया.
जिस पर चिकित्सकों ने सीजर कराने की बात कही. जिसके बाद उसे रविवार को बहरमपुर मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया. जिसके बाद रविवार की देर रात दीपाली ने नवजात को जन्म दिया. इसके कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह परिजनों ने यह कह कर हंगामा करना शुरू कर दिया कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही के वजह से ही बच्चे की मौत हुई है. हंगामा के दौरान लोगों ने मातृ सेवा सदन में घुस कर तोड़-फोड़ भी किया. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस बल अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत कराया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement