आदर्श आचार संहिता को लेकर डीसी व एसपी के निर्देश
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी फिदेलिस टोप्पो व एसपी रिचर्ड लकड़ा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इसमें पोलिंग व पेट्रोलिंग पार्टी का रूट चार्ट बनाने, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन कर रिपोर्ट शीघ्र जमा करने, स्टेटिक सर्विलेंस टीम को दिये गये दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करने, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने आदि विषयों पर चर्चा की गयी. साथ ही जिले के छह प्रखंडों के बीडीओ एवं थानेदारों को सभी मतदान केंद्रों पर विलेज एवरनेस ग्रुप का गठन करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में वार्ड एवरनेस ग्रुप का गठन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये. वहीं बीडीओ एवं थानेदारों को मतदान केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को लेकर कार्रवाई करने के आदेश दिये गये. स्टेटिक सर्विलेंस टीम में शामिल अधिकारियों को जिले की सीमा क्षेत्रों पर बनाये गये बैरियर पर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये. इस अवसर पर डीडीसी संजीव शरण, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, डीएसपी मुख्यालय मृत्युंजय कुमार श्रीवस्तव, एसडीओ चंदन कुमार झा के अलावा सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानेदार व बीडीओ आदि मौजूद थे.