अधिकारियों की लापरवाही से बढ़ी परेशानी
पाकुड़ : सदर प्रखंड में संचालित गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र अधिकारियों के लापरवाही कारण विशेष प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है. सदर प्रखंड के मदरसा मजहारूल ओलूम मदनमोहनपुर व मदरसा नुरूल इस्लाम दुबराजपुर में यह स्थिति देखने को मिली. शनिवार को मदरसा महजारूल ओलम में सुबह आठ बजे बंद था.
ग्रामीणों के अनुसार उक्त मदरसा में तीन माह में एक बार भी विशेष प्रशिक्षण कक्षा लगायी नहीं गयी है. वहीं इस बाबत मदरसा मजहारूल ओलुम के प्रधान मौलवी मौलवी समाउन से पूछने पर बताया कि अपने काम से बाहर जा रहे है. इसलिए बंद है. मदरसा नुरूल इस्लाम दुबराजपुर में विशेष प्रशिक्षण केंद्र में 60 छात्रों का नामांकन है.
शनिवार को 40 छात्र उपस्थित पाये गये. मदरसा में दो शिक्षक मोहम्मद जलालुद्दीन व मो मुर्तजा को नियुक्त किया गया है. लेकिन दोनों शिक्षक अपने निजी कार्य से बाहर थे. इनके स्थान पर एक पारा शिक्षक इनदादुल इस्लाम बच्चों को पढ़ा रहे थे. उन्होंने जानकारी दी कि उनको दोनों शिक्षकों को पढ़ाने के लिए रखा है. इस संबंध में दोनों शिक्षकों ने कुछ भी बोलने से बचते रहे. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा कमजोर छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोले गये है.
कहते है शिक्षा अधीक्षक
जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि दोनों मदरसों की जांच करायी जायेगी. जांच में खानापूर्ति के मामले सामने आये तो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों केंद्र बंद कर दिये जायेंगे और मामले में जल्द कार्रवाई की जायेगी.