कार्यशाला . पदाधिकारियों को दी गयी मनरेगा स्कीम व सोशल ऑडिट की जानकारी, डीसी ने कहा
Advertisement
राज्यस्तरीय टीम करेगी योजना का अंकेक्षण
कार्यशाला . पदाधिकारियों को दी गयी मनरेगा स्कीम व सोशल ऑडिट की जानकारी, डीसी ने कहा प्रोजेक्टर के माध्यम से सोशल ऑडिट यूनिट, पंचायत स्तरीय जनसुनाई, पंचायत मनरेगा मजदूर मंच, ग्राम निगरानी समिति का गठन प्रपत्र भरने समेत अन्य बिंदु के बारे में जानकारी दी गयी. पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार […]
प्रोजेक्टर के माध्यम से सोशल ऑडिट यूनिट, पंचायत स्तरीय जनसुनाई, पंचायत मनरेगा मजदूर मंच, ग्राम निगरानी समिति का गठन प्रपत्र भरने समेत अन्य बिंदु के बारे में जानकारी दी गयी.
पाकुड़ : नया समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को मनरेगा योजना के तहत एक दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कहा कि जिले के सभी गांव में ग्रामसभा के माध्यम से मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा. इसमें राज्यस्तर की टीमें कार्यों का अंकेक्षण करेगी. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को ग्रामसभा के माध्यम से लोगों को मनरेगा एक्ट की जानकारी देने को निर्देश दिया. इसके प्रचार-प्रसार को लेकर भी पदधिकारियों को निर्देश दिये गये. वहीं दुमका से आये प्रशिक्षक मनोरंजन कुमार ने उपस्थित
पदाधिकारियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की धारा 17 के तहत एवं भारत सरकार की ओर से अधिसूचित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीमों की लेखा परीक्षा नियम, 2011 के आलोक में झारखंड में पायलट सामाजिक लेखा परीक्षा की अायोजन, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मास्टर सर्कुलर में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार प्रभावी और सम्पूर्ण सामजिक अंकेक्षण के लिए अब प्रतिवर्ष राज्य के 50 प्रतिशत ग्राम पंचायती में सामाजिक अंकेक्षण, सामजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को संचालित करने के लिए लेखा परीक्षा नियमावली के अंतर्गत जेएसएलपीएस, स्वतंत्र इकाई में सोशल ऑडिट यूनिट का गठन, प्रत्येक चरण में चयनित पंचातयों में जिला कार्यक्रम समन्वयक सोशल ऑडिट यूनिट, पंचायत स्तरीय जनसुनाई, पंचायत मनरेगा मजदूर मंच, ग्राम निगरानी समिति का गठन प्रपत्र भरने समेत अन्य बिंदु के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर डीडीसी अजीत शंकर, डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा, बीडीओ जफर हसनात, समीर अल्फे्र ड मुर्मू, सत्यवीर रजक के अलावे सभी प्रखंड के बीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement